उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार (09 सितंबर) को होने वाले चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. वहीं, शिंदे गुट के नेता श्रीकांत शिंदे ने इसे बकवास बताते हुए कहा है कि संजय राउत ऐसे ही दावे करते रहे हैं. इन सबके बीच नई दिल्ली में सोमवार (8 सितंबर) को शिवसेना सांसदों की एक अहम बैठक भी हुई. किसके दावों में कितना दम है, इसकी तस्वीर मंगलवार शाम तक साफ हो जाएगी.
उपराष्ट्रपति पद को लेकर होने जा रहे चुनाव को लेकर संजय राउत ने कहा, ”बीजेपी के पास बहुमत नहीं है, ये ध्यान में रखकर देश की आत्मा क्या चाहती है और अपने खुद की अंतरात्मा क्या चाहती है, ये सोचकर सभी को वोटिंग करनी चाहिए.”
महाराष्ट्र: राज्यसभा के 19, लोकसभा के 48 सांसद
राज्यसभा सांसद- 19
- BJP- 7
- RPI- 1
- NCP- 3
- शिवसेना- 1
- शिवसेना (UBT)- 2
- NCP (SP)- 2
- कांग्रेस- 3
लोकसभा सांसद- 48
- BJP- 9
- शिवसेना- 7
- NCP- 1
- शिवसेना (UBT)- 9
- NCP (SP)- 8
- कांग्रेस- 13
- निर्दलीय- 1
संविधान की रक्षा के लिए उपराष्ट्रपति चुनाव- राउत
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ये भी कहा, ”उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसद अपना वोट डालते हैं. ये देश की संविधान की रक्षा के लिए, राष्ट्रहित के लिए चुनाव हो रहा है. हमारे पहले वाले उपराष्ट्रपति कहां हैं और किस हालत में हैं ये मालूम नहीं है. वो दिल्ली में हैं या दिल्ली से बाहर उनको ले जाया गया है, इस बारे में भी पता नहीं है. जब तक जगदीप धनखड़ सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आते तब तक हम पूछते रहेंगे कि हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति कहां हैं.”
श्रीकांत शिंदे ने संजय राउत पर कसा तंज
शिवसेना संसदीय दल के नेता श्रीकांत शिंदे ने एएनआई से बातचीत में संजय राउत पर तंज कसते हुए कहा, ”ये सुबह उठकर कुछ भी बकवास करेंगे. मुझे नहीं लगता है कि उसका उत्तर देना महत्वपूर्ण है. सुबह उठकर जिसको कुछ काम नहीं है, वो किसी की आलोचना करेगा, किसी को गाली देगा या किसी को कुछ भी बोलेगा.”
एनडीए का जो नंबर है, उससे ज्यादा वोट मिलेंगे- शिंदे
जब उनसे पूछा गया कि ‘इंडिया’ ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी ने भी वोट करने की अपील की है. इस पर श्रीकांत शिंदे ने कहा, ”वो तो कैंडिडेट हैं, उनको तो अपील करनी चाहिए. इलेक्शन में तो सभी लोग अपील करते ही हैं. एनडीए का जो नंबर है, उससे ज्यादा वोट आपको कल देखने को मिलेगा.”
शिंदे गुट के सांसदों की अहम बैठक
उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले सोमवार को नई दिल्ली में शिवसेना सांसदों की अहम बैठक भी हुई. श्रीकांत शिंदे ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया, ”बैठक में शिवसेना के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद थे और उसी के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी भी उपस्थित थे. उनकी अगुवाई में बैठक हुई और किस प्रकार से 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करना है, उस बारे में चर्चा हुई.”
बड़े बहुमत से सीपी राधाकृष्णन चुनकर आएंगे- श्रीकांत शिंदे
उन्होंने ये भी कहा, ”हमारे कुछ सदस्य नए हैं और उन्हें भी चुनाव में मतदान की प्रक्रिया के बारे में पता होना जरूरी है. पूरी प्रक्रिया का एक डेमो यहां पर हुआ है. बैठक में पूरी चर्चा हुई. कल (09 सितंबर) को आप देखेंगे कि बड़े बहुमत से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन जी चुनकर आएंगे.”
CM फडणवीस ने उद्धव ठाकरे और पवार को किया था फोन
उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र सेंटीमेंट की बात करते हुए विरोधी पार्टियों से भी एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के समर्थन की अपील कर रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एनडीए उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगने के लिए उद्धव ठाकरे और शरद पवार को फोन भी किया था. उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, इसलिए सभी को उन्हें वोट देना चाहिए.
उधर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि हम भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बी. सुदर्शन रेड्डी के समर्थन के लिए फोन करेंगे. बता दें कि इस साल जुलाई में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद ये चुनाव हो रहा है. सत्तारूढ़ NDA गठबंधन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन ने पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
Read More at www.abplive.com