नवरात्रि आते ही फिर छाया खेसारी लाल का ‘माटी के मूर्ति से’, 21 मिलियन पार पहुंचा व्यूज

Navratri Special Bhojpuri Song: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है और इससे पहले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘माटी के मूर्ति से’ एक बार फिर चर्चा में है. साल 2014 में रिलीज हुआ यह भजन आज भी उतना ही लोकप्रिय है और यूट्यूब पर इसे 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

Read More at www.prabhatkhabar.com