Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में रिकॉर्ड रैली देखने को मिली है. सोना अपने 1,07,807 रुपये के हाई को छू चुका है, लेकिन आज सोमवार को बाजार में थोड़ी मुनाफावसूली हावी होती दिखी, जिसके चलते सोने और चांदी दोनों में ही तेज गिरावट आई.
सुबह MCX पर गोल्ड 538 रुपए गिरकर 1,07,190 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. वहीं सिल्वर 1,008 रुपए फिसलकर 1,23,689 रुपए प्रति किलो पर दिखा. हालांकि इस बिकवाली के बावजूद गोल्ड की रैली अब भी मजबूती के साथ जारी है.
ग्लोबल बाजार में नए हाई के करीब सोना
वैश्विक बाजार में सोना 3,600 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया. कमजोर अमेरिकी रोजगार आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की उम्मीदों को और बल दिया, जिससे सोने को सपोर्ट मिला. ग्लोबल मार्केट अपडेट के अनुसार, स्पॉट गोल्ड 1.4 प्रतिशत बढ़कर 3,596.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि दिनभर में रिकॉर्ड 3,599.89 डॉलर तक छू चुका. दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,653.30 डॉलर पर बंद हुए.
Add Zee Business as a Preferred Source

VIDEO- Apple iPhone 17 Pro: बैटरी से कैमरा अपग्रेड तक… देखें टॉप 15 नए फीचर्स!
इस साल अब तक सोने ने 37 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल 2024 में भी यह 27 प्रतिशत बढ़ चुका था. इस रैली के पीछे मुख्य रूप से चार बड़े कारण हैं- अमेरिकी डॉलर की कमजोरी, केंद्रीय बैंकों द्वारा बुलियन खरीदारी, नरम होती मुद्रास्फीति नीति, और वैश्विक राजनीतिक व आर्थिक अनिश्चितता.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल यह बिकवाली मौसमी और प्रोफिट बुकिंग के चलते आ रही है. लॉन्ग टर्म में गोल्ड का ट्रेंड मजबूती की तरफ ही बना रहेगा. खासकर वर्तमान में फेडरल रिजर्व की संभावित रेट कट पॉलिसी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता इसे सपोर्ट कर रही हैं.
VIDEO- VinFast VF6: एक और EV की एंट्री, 468 KM की रेंज और जानें कीमत
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी
सोने और चांदी की कीमतों में बीते हफ्ते बड़ी तेजी देखने को मिली. इस कारण सोने का दाम 1.06 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 1.23 लाख रुपए प्रति किलो के पार निकल गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,06,338 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 1,02,388 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 3,950 रुपए की बढ़त है.
22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 97,406 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 93,787 रुपए था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 76,791 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 79,754 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. चांदी की कीमत 5,598 रुपए बढ़कर 1,23,170 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,17,572 रुपए प्रति किलो थी.
VIDEO- Apple iPhone 17 की कीमत पर होगा GST का असर?
सोने और चांदी में बढ़त की वजह वैश्विक अस्थिरता माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कई देशों पर टैरिफ लगाए जाने के कारण ग्लोबल स्तर पर अनिश्चितता में इजाफा हुआ है. वैश्विक अनिश्चितता के समय सुरक्षित माने जाने के कारण दुनिया भर में सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है और मांग के मुकाबले सीमित आपूर्ति के कारण इनकी कीमतों में इजाफा होता है.
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 30,176 रुपए या 39.62 प्रतिशत बढ़कर 1,06,338 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 37,153 रुपए या 43.19 प्रतिशत बढ़कर 1,23,170 रुपए पर पहुंच गया है.
VIDEO- नेपाल में फेसबुक, व्हाट्सऐप और यूट्यूब पर बैन
Read More at www.zeebiz.com