अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना 58वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. पिछले कुछ सालों से उनके फिल्मी करियर की हालत कुछ ठीक नहीं रही क्योंकि बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप हो गई. लेकिन अब वो अपने जन्मदिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. यहां जानिए इसकी पूरी डिटेल.
200 फिल्मों का पूरा होगा रिकॉर्ड
1991 में उन्होंने एक्शन फिल्म ‘सौगंध’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा. अब पिछले 34 सालों से अभिनेता लगातार अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. अपने करियर में उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा लेकिन एक्टर रुके नहीं. अब जो उनकी अगली फिल्म होगी इससे उनका 200 फिल्मों का रिकॉर्ड पूरा हो जाएगा.
इसी सिलसिले में अभिनेता अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए बताएंगे कि उनकी अगली बड़ी फिल्म कौन सी होगी. बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर एक बड़ा इवेंट ऑर्गनाइज करने वाले हैं और अपने बर्थडे के खास मौके पर वो अपनी अगले प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट करेंगे जिससे उनकी 200वीं फिल्म का रिकॉर्ड पूरा होगा.
आपको बता दें, इस साल अक्षय कुमार को ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘स्काई फाॅर्स’ और ‘हॉउसफुल 5’ में देखा गया. इन फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का ठीक-ठाक ही कलेक्शन रहा. अब मेकर्स समेत फैंस भी इस उम्मीद में है की खिलाड़ी कुमार की अपकमिंग फिल्में ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करें.
अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आखरी बार अक्षय कुमार को हॉउसफुल 5 में देखा गया. इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और इस फिल्म का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रही है.
आपको बता दें, ये फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है और इसमें अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे.इसके साथ ही अक्षय कुमार के पास हेरा फेरी 3, हैवान और भूत बंगला जैसी फिल्में लाइनअप की हुई हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अपनी 200वीं फिल्म के रूप में अक्षय कुमार किस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे. फैंस को भी उनकी सोलो हिट का लंबे समय से इंतजार है.
Read More at www.abplive.com