भारत को मिला साई-करुण का रिप्लेसमेंट, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का बन सकते हैं दोनों खिलाड़ी हिस्सा

West Indies Team: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त भी कर चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की यंगिस्तान ने आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई थी।

अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है। इस सीरीज में साईं सुदर्शन और करुण नायर को टीम से बाहर किया जा सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में काफी निराश किया था। सेलेक्टर्स ने उनके रिप्लेसमेंट खोज लिए हैं।

West Indies टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, 10 नॉन वेजीटेरियन खिलाड़ियों को मिला मौका

साई-करुण हो सकते हैं West Indies सीरीज से बाहर

भारतीय टेस्ट टीम को एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से खेला जाना है। हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था। इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने आक्रामक बल्लेबाज की थी। लेकिन साईं सुदर्शन और करुण नायर का परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा था। जिसके चलते माना जा रहा है कि इन दोनों प्लेयर्स को टीम से बाहर किया जा सकता है।

इंग्लैंड में साईं और करुण ने किया था निराश

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करुण नायर को 8 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था। उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेलते हुए डबल सेंचुरी भी बनाई थी। लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी काफी निराशाजनक रही थी। खिलाड़ी को कप्तान गिल ने लगातार मौके दिए। लेकिन करुण नायर उन्हें भुना नहीं सके। वो इंग्लिश टीम के खिलाफ 25.62 की औसत से सिर्फ 205 रन ही बना सके थे, इसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल थी।

वहीं, दूसरी ओर आईपीएल में ऑरेंज कैंप जीतने का साईं सुदर्शन को ईनाम मिला और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। लेकिन वो इंग्लिश टीम के खिलाफ रन नहीं बना सके। वो तीन मैचों की कुल 6 पारियों में सिर्फ 140 रन ही बना सके। दो बार वो शून्य पर आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्ध-शतक निकला। जिसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिलना मुश्किल है।

ये दोनों खिलाड़ी करेंगे साईं-करुण को रिप्लेस

टीम इंडिया को अब वेस्टइंडीज (West Indies Team) के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में साईं सुदर्शन और करुण नायर के स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ और एन जगदीशन को स्थान मिल सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू टूर्नामेंट बुची बाबू में 184 रनों की शानदार पारी खेली है।

उनकी ये सधी हुई पारी देखने के बाद कहा जा रहा है कि खिलाड़ी को टीम में मौका मिलने वाला है। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, इंग्लैंड में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की स्क्वाड में एन जगदीशन को शामिल किया गया था। हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वो टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

एन जगदीशन ने हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट के एक मैच की पहली पारी में 197 और दूसरी पारी में नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में मौका दिया जा सकता है। खास बात ये है कि ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले मल्टी डे टेस्ट की स्क्वाड का हिस्सा हैं।

डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज (West Indies Team) के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। खिलाड़ियों को टीम में स्थान देने और बाहर करने की ये सिर्फ एक संभावना है।

ये भी पढ़ें- गिल-पंत को West Indies टेस्ट सीरीज में रेस्ट, श्रेयस अय्यर कप्तान तो ये खिलाड़ी उपकप्तान

Read More at hindi.cricketaddictor.com