दिल्ली सरकार ने बढ़ाया पंजाब को मदद का हाथ, सीएम रेखा गुप्ता ने रवाना की राहत सामग्री

पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ ने हजारों परिवारों को बेघर कर दिया है. कई गांव जलमग्न हो गए हैं और किसानों की मेहनत की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. इस मुश्किल समय में अब पड़ोसी राज्य दिल्ली ने हाथ बढ़ाया है. दिल्ली बीजेपी कार्यालय से रविवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए ट्रकों में भरकर बड़ी राहत सामग्री रवाना की गई.

इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा यह केवल राहत सामग्री नहीं है बल्कि दिल्ली के लोगों का प्यार और समर्थन है, जो पंजाब के भाई-बहनों तक पहुंचाया जा रहा है. जब कोई संकट आता है तो पूरा देश एक परिवार की तरह खड़ा होता है. पंजाब आज कठिन समय से गुजर रहा है और दिल्ली उसके साथ है.

युद्धस्तर पर पूरी की पैकिंग की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री ने बताया कि ट्रकों में खाद्यान्न, पीने का पानी, कपड़े, तिरपाल, दवाइयां, सैनिटरी किट, बच्चों के लिए दूध पाउडर और रोज़मर्रा की जरूरी वस्तुएं शामिल हैं. दिल्ली सरकार ने इन सामग्रियों को इकट्ठा करने और पैकिंग की प्रक्रिया युद्धस्तर पर पूरी की ताकि जल्द से जल्द मदद लोगों तक पहुंच सके.

हर कदम पर पंजाब के साथ खड़ी रहेगी दिल्ली

रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि राहत सामग्री के अलावा दिल्ली सरकार ने 5 करोड़ रुपये की राशि पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष में भी भेजी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद पंजाब के मुख्यमंत्री से बात कर भरोसा दिया है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते दिल्ली हर कदम पर पंजाब के साथ खड़ी रहेगी.

सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया जिक्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली और पंजाब केवल पड़ोसी राज्य नहीं हैं, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से गहरे जुड़े हुए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ”हमने प्रधानमंत्री से सीखा है कि जब भी दुनिया या देश का कोई हिस्सा संकट में हो तो हमें उसके साथ खड़ा होना चाहिए.

सीएम ने ईश्वर से की प्रार्थना

मुख्यमंत्री ने पंजाब को देश का नवरत्न राज्य बताते हुए कहा कि इस राज्य ने हमेशा पूरे देश को सहयोग और प्रेरणा दी है. उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर पंजाब की जनता को इस आपदा से जल्द उबारें और सामान्य जीवन में लौटने की शक्ति प्रदान करें.

गौरतलब है कि पंजाब में इस बार की बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई जिले प्रभावित हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी हैं लेकिन हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं. ऐसे समय में दिल्ली की मदद से प्रभावित परिवारों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

Read More at www.abplive.com