Box Office:’बागी 4′ ने अक्षय कुमार को भी नहीं छोड़ा, छीन लिया सिंहासन, अब सनी देओल के पीछे पड़ी

टाइगर श्रॉफ फिर से एक्शन पैक्ड फिल्म ‘बागी 4’ के साथ सिनेमाघरों में लौट चुके हैं और आते ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई शुरू कर दी. इस ब्रूटल एक्शन फिल्म ने न सिर्फ ओपनिंग डे पर 2025 की टॉप 10 ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई बल्कि अब इस साल की टॉप ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्मों की लिस्ट में भी जगह बना चुकी है.

फिल्म को रिलीज हुए आज तीसरा दिन है और फिल्म ने टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्मों की लिस्ट में कई फिल्मों को पीछे कर दिया है. तो पहले फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानते हैं और फिर जानेंगे वो रिकॉर्ड जो साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म के नाम हुआ है.

‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई थोड़ी घटी और ये 9.25 करोड़ पर आकर ठहर गई. वहीं अब आज यानी तीसरे दिन फिल्म ने 3:25 बजे तक 3.35 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए टोटल 24.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फिलहाल फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

‘बागी 4’ टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्मों की लिस्ट में किस नंबर पर

सैक्निल्क की लिस्ट के मुताबिक, इस साल की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है- 

  • वार 2- 125.5 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)
  • छावा- 117.5 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)
  • हाउसफुल 5 – 86 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)
  • सैयारा- 80 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)
  • रेड 2- 71.58 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)
  • स्काई फोर्स- 61.75 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)
  • सितारे जमीन पर – 59.6 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)
  • जाट- 39.75 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)
  • केसरी चैप्टर 2- 30.14 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)
  • भूल चूक माफ- 28 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)

इस लिस्ट में ‘भूल चूक माफ’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ को ‘बागी 4’ थोड़ी ही देर में पीछे करते हुए 8वीं जगह अपने नाम कर सकती है. इसके बाद फिल्म सनी देओल की ‘जाट’ का पीछा करती नजर आ सकती है.

‘बागी 4’ बनी इस मामले में टाइगर श्रॉफ की बड़ी फिल्म

टाइगर श्रॉफ ने ‘बागी 4’ से पहले अभी तक टोटल 12 फिल्में की हैं, जिनमें से ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में वॉर (166.25 करोड़), बागी 2 (73.10 करोड़), बागी 3 (52.50 करोड़), बागी (38.58 करोड़), स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (38.83 करोड़) और बड़े मियां छोटे मियां (38.07 करोड़) के बाद ‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ की हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्मों की लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गई है.

इस फिल्म ने इस मामले में टाइगर की गणपत (5.80 करोड़), होरोपंती 2 (16 करोड़), मुन्ना माइकल (21.67 करोड़), हीरोपंती (21.33 करोड़) और अ फ्लाइंग जट्ट (29.45 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.


‘बागी 4’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है और इसने सैक्निल्क के मुताबिक शुरुआती दो दिनों में वर्ल्डवाइड 28.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी हैं.

Read More at www.abplive.com