Stocks to Watch: सोमवार 8 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल – stocks to watch monday 8 september focus on 10 big companies auto spicejet vedanta adani power and more

Stocks to Watch: शेयर बाजार की हलचल भरे हफ्ते की शुरुआत सोमवार, 8 सितंबर से होगी। इस दौरान कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी। वजह है नए करार, वित्तीय नतीजे और नियामकीय अपडेट। देखिए किन 10 स्टॉक्स में दिख सकती है बड़ी हलचल।

GST दरों में कटौती के बाद ऑटो कंपनियों ने तुरंत दाम घटाने की घोषणा की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 6 सितंबर से कीमतों में बदलाव लागू कर दिया है। वहीं, टाटा मोटर्स 22 सितंबर 2025 से अपने कार और एसयूवी पर पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। अन्य कंपनियां जैसे हुंडई, रेनॉ इंडिया और BMW ने भी इसी तरह के कदम उठाए हैं।

स्पाइसजेट ने Q1FY26 में ₹234 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ₹158 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की ऑपरेटिंग आय सालाना आधार पर 34% घटकर ₹1,120 करोड़ रही। हालांकि एयरलाइन की नेटवर्थ बढ़कर ₹446 करोड़ हो गई और जुलाई में घरेलू मार्केट शेयर 2% रहा।

अनिल अग्रववाल के वेदांता ग्रुप ने कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए खुले चैलेंज राउंड में शीर्ष बोलीदाता के रूप में जगह बनाई है। यह जानकारी मामले से जुड़े सूत्रों ने दी। इस रेस में वेदांता ने अदाणी ग्रुप को पीछे छोड़ा।

फार्मा कंपनी ने बताया कि अमेरिकी दवा नियामक यूएस FDA ने गुजरात के जारोद स्थित इंजेक्टेबल प्लांट का निरीक्षण पूरा किया है। इसमें चार ऑब्जर्वेशन दर्ज की गईं। कंपनी ने स्पष्ट किया कि इनमें से कोई भी डेटा इंटेग्रिटी से जुड़ा नहीं है और इन्हें जल्द ही सुलझाया जाएगा।

दवा कंपनी ने कहा कि यूएस FDA ने तेलंगाना के बच्छुपल्ली स्थित यूनिट-XII का निरीक्षण पूरा कर लिया है। इसमें आठ प्रक्रियागत ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया गया। कंपनी ने स्पष्ट किया कि इनका कामकाज पर असर नहीं होगा और इनका समयसीमा के भीतर जवाब दिया जाएगा।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के बोर्ड ने ₹5,000 करोड़ तक जुटाने को मंजूरी दी है। यह रकम नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए निजी प्लेसमेंट पर, एक या अधिक किस्तों में जुटाई जाएगी।

सरकारी स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी BHEL ने सिंगापुर की होराइजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजीज के साथ 10 साल का एक्सक्लूसिव समझौता किया है। यह साझेदारी हाइड्रोजन फ्यूल सेल-आधारित रोलिंग स्टॉक पर केंद्रित होगी और BHEL की हाइड्रोजन ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में एंट्री का संकेत है।

अदाणी पावर सुर्खियों में रहेगा क्योंकि कंपनी ने भूटान सरकार के स्वामित्व वाली द्रुक ग्रीन पावर के साथ 570 मेगावॉट जलविद्युत परियोजना विकसित करने के लिए समझौता किया है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने तूतीकोरिन बंदरगाह पर ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन और हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी सॉल्यूशंस विकसित करने के लिए वीओसी पोर्ट अथॉरिटी के साथ समझौता किया है। शुक्रवार के सत्र में कंपनी का शेयर 0.64% बढ़कर ₹104.10 पर बंद हुआ था।

6 महीने में 100% बढ़ा इस सरकारी कंपनी का शेयर, रेयर अर्थ की माइनिंग पर कर रही फोकस

कंपनी के शेयर चर्चा में रहेंगे क्योंकि उसने मुंबई पोर्ट के पिरपाऊ में 61 मिलियन लीटर क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव रखा है। इस पर ₹99 करोड़ का निवेश किया जाएगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com