‘अमेरिकी अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे’, डोनाल्ड ट्रंप को अपनों ने ही दिया बड़ा झटका

Protest Against Donald Trump: टैरिफ विवाद, भारत से बिगड़ते रिश्तों और रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के प्रयासों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बुरी खबर है। दरअसल, उनके खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। वाशिंगटन DC में उनके खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने मार्च निकाला और फ्री DC, अत्याचारों का विरोध करेंगे, ट्रंप अब तुम्हे जाना होगा के नारे लगाए। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा वाशिंगटन DC में नेशनल गार्ड्स तैनात करने के विरोध में मार्च निकाला गया था।

ट्रंप पर लगाया कंट्रोल करने का आरोप

लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप नेशनल गार्ड्स तैनात करके स्थानीय प्रशासन को अपने कंट्रोल में लेने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे शहरवासियों में असंतोष फैला हुआ है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है कि उनके इस कदम से आम आदमी का ही फायदा होगा और क्राइम रेट घटेगा, लेकिन प्रदर्शनकारी उनके आदेश को क्राइम इमरजेंसी बता रहे हैं और उनके फैसला वापस लेने की मांग भी की है। इसलिए लोग मार्च करते दिखे और स्लोगन वाली तख्तियां लेकर व्हाइट हाउस तक गए।

—विज्ञापन—

क्यों तैनात किए गए हैं नेशनल गार्ड्स?

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले 3 महीने में वाशिंगटन DC, लॉस एंजिल्स और शिकागो में नेशनल गार्ड्स तैनात किए हैं। 19 जिलों में भी करीब 1700 नेशनल गार्ड तैनात किए गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने नेशनल गार्ड की तैनाती का कारण क्राइम, अवैध प्रवास और विरोध प्रदर्शनों पर कंट्रोल करना बताया है, लेकिन लोगों ने तैनाती को ट्रंप की कंट्रोल करने की नीति बताई है। डेमोक्रेटिक शहरों में गवर्नर्स की सहमति के बिना तैनात की गई है, इसलिए ट्रंप के फैसले को असंवैधानिक कहा गया है।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com