एक ऐसा भी समय था जब वनडे मैचों में 300 रन बना पाना भी टीमों के लिए बहुत मुश्किल काम हुआ करता था. जबसे टी20 फॉर्मेट आया है, तभी से किसी टीम द्वारा 300 रनों का स्कोर बनाना सामान्य बात हो गई है. वो समय भी ज्यादा दूर नहीं जब कोई टीम वनडे मैच में 500 रनों का आंकड़ा छूकर इतिहास रच देगी. इसी तूफानी बैटिंग के दौर में ODI मैचों में भी ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगते रहे हैं. यहां वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक (Top 10 Fastest Centuries in ODI) लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानिए.
वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतकों की लिस्ट
एबी डिविलियर्स (31 गेंद)- वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक अलगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है. उस धुआंधार पारी को भला कौन भूल सकता है, जब डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली थी. डिविलियर्स ने उस मैच में 149 रनों की पारी खेलते हुए 16 छक्के और 9 चौके लगाए थे.
कोरी एंडरसन (36 गेंद)- दुनिया में सबसे तेज ODI सेंचुरी का रिकॉर्ड करीब एक साल तक न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन के नाम रहा. उन्होंने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में शतक ठोका था. इससे करीब एक साल बाद ही एबी डिविलियर्स ने उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था.
शाहिद अफरीदी (37 गेंद)- साल था 1996, जब शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक पूरा किया था. सबसे तेज ODI शतक का रिकॉर्ड करीब 18 साल तक अफरीदी के नाम रहा था.
ग्लेन मैक्सवेल (40 गेंद)- वनडे इंटरनेशनल में चौथा सबसे तेज शतक ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया है. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंद में शतक पूरा किया था. ये वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक भी है.
आसिफ खान (41 गेंद)- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के आसिफ खान ने 2023 में नेपाल के खिलाफ 41 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी. ये शतकीय पारी उन्होंने नंबर-7 पर बैटिंग करते हुए लगाई थी.
मार्क बाउचर (44 गेंद)- लिस्ट में एक और दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज. विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने साल 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 44 गेंद में शतक पूरा कर लिया था. एबी डिविलियर्स की 31 गेंद में आई सेंचुरी आने से पहले करीब 9 साल तक दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बाउचर के नाम रहा.
ब्रायन लारा (45 गेंद)- ब्रायन लारा ने सिर्फ टेस्ट में ही नहीं बल्कि तूफानी बैटिंग से भी सबका ध्यान खींचा. उन्होंने साल 1999 में बांग्लादेश के खिलाफ 45 गेंद में शतक लगाया था.
शाहिद अफरीदी (45 गेंद)- जोस बटलर के अलावा शाहिद अफरीदी दुनिया के ऐसे सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दो बार वनडे में 50 से कम गेंद खेलकर शतक लगाया हो. अफरीदी ने 2005 में भारत के खिलाफ 45 गेंद में सेंचुरी बनाई थी.
जेसी रायडर (46 गेंद)- न्यूजीलैंड के लेफ्टी तूफानी बल्लेबाज जेसी रायडर के बैटिंग स्टाइल ने अच्छे-अच्छे गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया था. उनकी 46 गेंद में तूफानी सेंचुरी साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आई थी.
जोस बटलर (46 गेंद)- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने भी 46 गेंद में वनडे सेंचुरी लगाई हुई है. यह कारनामा उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था.
यह भी पढ़ें:
एशिया कप से पहले श्रीलंका का बुरा हाल, दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे ने बुरी तरह रौंदा; कर दिया उलटफेर
Read More at www.abplive.com