अम्बेडकरनगर में बीते एक माह में लड़कियों के अपहरण के 56 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज किए गए है. इनमे से 5 मामले दूसरे समुदायों से जुड़े है,,एक माह में दर्ज इतने मुकदमे कानून व्यवस्था पर कही न कही सवाल खड़े कर रहे है.
हलाकि पुलिस का कहना है कि इनमे से ज्यादातर मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े है. पुलिस ने इनमे से 49 लड़कियों को बरामद कर लिया गया है और आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है. वहीं पुलिस की तरफ से 49 लड़कियों को बरामद किया गया है जिसमें 40 लड़कियां नाबालिग हैं.
अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 56 केस
अम्बेडकरनगर में अगस्त माह में लड़कियों के अपहरण 56 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज किए गए है जबकि कई अन्य मामलों में परिजनों ने लोकलाज के डर से मुकदमे नही लिखवाए. सिर्फ एक महीने में लड़कियों के अपहरण के 56 मुकदमे दर्ज होने के बाद लोग कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने लगे.
सोशल मीडिया पर भी ये मुद्दा ट्रेंड करने लगा वहीं इसे धर्मांतरण से भी जोड़ कर पोस्ट किया जा रहा है. कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने से पुलिस विभाग में हलचल मच गई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और इन मामलों की जांच पड़ताल में जुट गई.
पुलिस एसपी ने दी सफाई
पुलिस अधीक्षक ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि अगस्त माह में जनपद के विभिन्न थानों 56 मुकदमे दर्ज किये गए है इनमे से अधिकतर मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े है. वहीं इनमे से 49 लड़कियों को बरामद किया जा चुका है और अभियुक्तों के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई भी की गई है.
बरामद की गई 49 लड़कियों में 40 नाबालिग थी. एक माह में केवल 5 प्रकरण ऐसे है जो अलग अलग समुदाय से सम्बंधित है. इनमे से भी तीन प्रकरण ऐसे है जो अपहृता हिन्दू और अभियुक्त मुस्लिम धर्म के है जिनमे से तीनों की बरामदगी की जा चुकी है.
अभियुक्तों के खिलाफ हुई वैधानिक कार्रवाई
जबकि दो में अभियुक्त हिन्दू और लड़कियां मुस्लिम है, अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है. वहीं इस प्रकरण में किसी संगठित गिरोह के शामिल होने का कोई मामला सामने नही आया है.
इस मामले में हिंदूवादी नेताओं में आक्रोश है और उनका कहना है कि जिले में मतान्तरण का खेल चल रहा है. विश्व हिंदू परिषद के अवध प्रांत के प्रांत प्रमुख अरविंद पांडे ने आरोप लगाया है कि जिले में लव जेहाद तेजी से फैल रहा है.
Input By : येज्ञेश त्रिपाठी
Read More at www.abplive.com