इजरायल की गाजा पर एयरस्ट्राइक, चंद सेकेंड में मलबे में बदली 15 मंजिला बिल्डिंग, देखें वीडियो

इजरायल ने शनिवार को गाजा सिटी में एक और ऊंची इमारत पर हमला किया, जो पिछले एक दिन में दूसरी बार हुआ. यह कदम इजरायल की सेना द्वारा गाजा के भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाके में तेजी से आगे बढ़ने के बीच लिया गया. गवाहों ने बताया कि यह इमारत 15-मंजिला सुस्सी टावर थी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें इमारत धुएं और मलबे में गिरती दिख रही है.

इजरायली सेना का बयान
इजरायली सेना (IDF) ने एक बयान में कहा, “थोड़ी देर पहले, हमने गाजा सिटी के इलाके में हमास आतंकवादी संगठन द्वारा इस्तेमाल की जा रही एक हाई-राइज़ इमारत को निशाना बनाया.” सेना का दावा है कि उस टावर में हमास ने गुप्त निगरानी उपकरण और इजरायली सैनिकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पोस्ट बनाए थे. इसके अलावा, उसके आस-पास विस्फोटक भी लगाए गए थे. बयान में यह भी कहा गया कि “नागरिकों को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए कदम उठाए गए थे.” इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “हम जारी रख रहे हैं.”




नागरिकों को निकासी की चेतावनी
इस हमले से पहले IDF ने गाजा सिटी के नागरिकों को तत्काल चेतावनी दी थी कि वे हमास के ठिकानों पर “सटीक और लक्षित हमलों” से पहले सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. इजरायली प्रवक्ता अविचय अद्राई ने अरबी में बताया कि नागरिकों को दक्षिण की ओर अल-मवासी क्षेत्र में बने मानवीय जोन में जाना चाहिए.

गाजा सिटी युद्ध क्षेत्र घोषित
इजरायल ने गाजा सिटी को युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है और नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे हमले से पहले शहर छोड़ दें. शुक्रवार को भी इजरायल ने गाजा सिटी के रिमाल इलाके में मुस्थाहा टावर पर हमला किया था. इस इमारत को भी हमास के निगरानी और घातक योजना केंद्र के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. उस इमारत के आसपास परिवारों के लिए बनाए गए तंबू भी सैटेलाइट इमेज में दिखे थे. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इन हमलों में कितने लोग घायल या मरे हैं.

बढ़ती सैन्य कार्रवाई
इस हमले के बाद इजरायल ने हजारों रिज़र्व सैनिकों को मोबलाइज़ कर दिया है और हमास के आखिरी ठिकानों को खत्म करने के लिए आक्रामक अभियान तेज कर दिया है. इस अभियान की घरेलू आलोचना भी हो रही है. विरोधी इसे बंदी नागरिकों के लिए खतरा मानते हैं, जो अभी भी गाजा में बंधक बनाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मानवीय संकट पर चिंता जताई जा रही है.

युद्ध की भयंकर स्थिति
हमास के 7 अक्टूबर 2023 के हमले में लगभग 1,200 इजरायली नागरिक मारे गए थे और 251 लोग अपहरणित हो गए थे. इसके बाद से गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 64,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं, जिनमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

Read More at www.abplive.com