Parenting tips for Reluctant Children: आजकल कई माता-पिता शिकायत करते हैं कि उनके बच्चे हर काम को लेकर आना-कानी करते हैं. पढ़ाई हो, खेल-कूद हो या फिर घर के छोटे-मोटे काम, बच्चे अक्सर किसी भी बात को नहीं सुनते हैं. शुरुआत में यह आदत मामूली लग सकती है, लेकिन अगर यह व्यवहार लगातार चलता रहे तो आगे चलकर यह बड़ी समस्या बन सकता है.
बच्चे हर चीज में क्यों करते हैं आना-कानी?
- उन्हें काम में रुचि न होना
- मोटिवेशन की कमी
- माता-पिता का ओवर-प्रोटेक्टिव रवैया
- स्क्रीन टाइम यानी मोबाइल और टीवी की लत
- आत्मविश्वास की कमी
- अगर माता-पिता समय रहते इस आदत को नहीं सुधारते तो आगे चलकर parenting challenges और भी बढ़ सकते हैं
ये भी पढ़े- Childrens Diet: आपके बच्चे भी नहीं खाते पौष्टिक आहार, तो आज से शुरू करें ये काम
भविष्य में हो सकती हैं परेशानियां?
- बच्चे हर काम को लेकर ना-नुकुर करते रहते हैं, तो इसके कई नकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं
- पढ़ाई में लगातार गिरावट
- नए माहौल या लोगों से घुलने-मिलने में कठिनाई
- करियर बनाने में दिक्कत
- माता-पिता और बच्चे के रिश्तों में खटास
माता-पिता क्या कर सकते हैं?
- पॉजिीटिव मोटिवेशन दें – बच्चों की छोटी-छोटी उपलब्धियों की तारीफ करें
- रूटीन बनाएं – रोज़ का टाइम-टेबल तय करें और बच्चों को उसी के अनुसार काम करने के लिए प्रोत्साहित करें
- स्क्रीन टाइम कम करें – मोबाइल और टीवी से दूरी बनवाकर उन्हें आउटडोर एक्टिविटीज़ में शामिल करें
- खुद उदाहरण बनें – अगर माता-पिता मेहनती और ज़िम्मेदार नजर आएंगे तो बच्चे भी वैसा ही करेंगे
- काउंसलिंग लें – अगर स्थिति गंभीर हो जाए तो चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट से सलाह लेना भी उपयोगी हो सकता है
- इन तरीकों से माता-पिता भविष्य की कई parenting problems से बच सकते हैं
बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी कदम
हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे सफल, आत्मनिर्भर और खुशहाल जीवन जिएं. इसके लिए ज़रूरी है कि उनकी छोटी-छोटी आदतों पर ध्यान दिया जाए. क्योंकि धैर्य और समझदारी से संभालना ही सही रास्ता है.
अगर आपका बच्चा हर काम में आना-कानी करता है तो इसे नज़रअंदाज न करें. यह आदत धीरे-धीरे उनके आत्मविश्वास और सफलता की राह में बाधा बन सकती है. माता-पिता को चाहिए कि वे समय रहते सही तरीके अपनाएं, ताकि बच्चे आगे चलकर आत्मविश्वासी, जिम्मेदार और सफल इंसान बन सकें.
ये भी पढ़ें : Relationship: रिलेशनशिप में कब और क्यों देना चाहिए पर्सनल स्पेस, इससे रिश्ता पहले जितना सही होता है?
Read More at www.abplive.com