मेघालय पुलिस की एसआईटी ने हाई-प्रोफाइल हनीमून मर्डर केस में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. ये मामला इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा है, जिसने पूरे देश को हिला दिया था. पुलिस ने चार्जशीट शुक्रवार (5 सितंबर 2025) की शाम अदालत में पेश की.
सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट में साफ लिखा है कि हत्या की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा ही हैं. इस साजिश को अंजाम देने में आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान ने मदद की. इन पांचों आरोपियों पर हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल ये पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.
सप्लीमेंट्री चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी
पुलिस का कहना है कि तीन और सह-आरोपियों पर भी जल्द सप्लीमेंट्री चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी. इन सह-आरोपियों में प्रॉपर्टी डीलर सिलोमे जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेन्द्र तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलबीर आहिरवार के नाम शामिल हैं. तीनों पर सबूत नष्ट करने और छुपाने का आरोप है.
शादी और हनीमून का सफर
राजा रघुवंशी की शादी सोनम से 11 मई 2025 को हुई थी. शादी के 9 वें दिन यानी 20 मई 2025 को दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे. इसके तीन दिन बाद 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए. लापता होने के 9वें दिन 2 जून 2025 को राजा का क्षत-विक्षत शव मेघालय के सोहरा स्थित वेइसाडोंग झरने के पास घाटी से बरामद हुआ. इस खबर के सामने आने तक सोनम का कोई अता-पता नहीं था, लेकिन सोनम के बॉयफ्रेंड राज के अलावा विशाल, आकाश और आनंद को पुलिस ने 8 को इंदौर से गिरफ्तार किया. इसके ठीक एक दिन बाद 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली.
ये भी पढ़ें: इस महीने अमेरिका नहीं जाएंगे PM मोदी, UNGA में एस जयशंकर देंगे भाषण; टैरिफ विवाद के बीच बड़ा फैसला
Read More at www.abplive.com