श्रेयस अय्यर को मिलेगी कप्तानी? इस दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का होगा एलान

जब 2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली तो हर कोई हैरान रह गया. क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटरों तक ने भारतीय चयनकर्ताओं को खरी-खोटी सुनाई. पर अब खबर है कि अय्यर को कप्तानी मिलने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ एंडिया-ए टीम के कप्तान होंगे. 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर का टीम में चुना जाना तय है, लेकिन किस भूमिका में यह सवाल बना हुआ है. अगर रिपोर्ट की मानें तो वह नेतृत्व की भूमिका के लिए दावेदार हो सकते हैं. अय्यर फिलहाल दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेल रहे हैं. 

जानें कब होगा टीम का एलान

बता दें कि इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 16 सितंबर से लखनऊ में अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट 23 सितंबर से लखनऊ के इकाना में ही खेला जाएगा. इसके बाद कानपुर में तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे. अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए 7 सितंबर से 11 सितंबर के बीच टीम का एलान किया जा सकता है. 

वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर हो सकते हैं कप्तान 

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई वनडे में टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है. वहीं अब खबर है कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बीसीसीआई अय्यर को लीडरशिप रोल में देख रही है. 

रोहित शर्मा खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 3 वनडे 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच होने वाली अनऑफिशियल वनडे सीरीज में खेलने की इच्छा जाहिर की है. माना जा रहा है कि रोहित से ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे के भविष्य के बारे में सोचने को कहा जा सकता है. ऐसे में रोहित वो हर कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनकी जगह टीम में बनी रहे. रोहित शायद इसलिए ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने को तैयार हो रहे हैं, ताकि वो अपने प्रदर्शन से लोगों को जवाब दे सकें.

Read More at www.abplive.com