Ganesh Visarjan 2025: बिजनेस में तरक्की के लिए गणेश विसर्जन पर कर लें ये छोटा सा उपाय

मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन की धूम रहती है. यहां जिस तरह चतुर्थी पर बप्पा का स्वागत होता उसी तरह धूमधाम से उन्हें विदाई भी दी जाती है. 6 सितंबर को गणेश विसर्जन पर यहां की रौनक देखते बन रही है.

मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन की धूम रहती है. यहां जिस तरह चतुर्थी पर बप्पा का स्वागत होता उसी तरह धूमधाम से उन्हें विदाई भी दी जाती है. 6 सितंबर को गणेश विसर्जन पर यहां की रौनक देखते बन रही है.

व्यापार में मनमुताबिक कमाई नहीं हो रही है तो गणेश विसर्जन पर बप्पा को विदा करने के बाद गाय को शुद्ध घी और गुड़ खिलाएं. धन लाभ के लिए ये उपाय कारगर माना गया है.

व्यापार में मनमुताबिक कमाई नहीं हो रही है तो गणेश विसर्जन पर बप्पा को विदा करने के बाद गाय को शुद्ध घी और गुड़ खिलाएं. धन लाभ के लिए ये उपाय कारगर माना गया है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार गणेश पूजा में प्रयोग लाई गई दूर्वा और सुपाड़ी को जल में प्रवाहित करते समय थोड़ी सी बचा लेनी चाहिए. इसके बाद पूजा में चढ़े सिक्के के साथ एक लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान पर रखना चाहिए. रोज इसकी पूजा करें, बिजनेस में दो दुनी चार चौगुनी तरक्की के योग बनते हैं.

धार्मिक मान्यता के अनुसार गणेश पूजा में प्रयोग लाई गई दूर्वा और सुपाड़ी को जल में प्रवाहित करते समय थोड़ी सी बचा लेनी चाहिए. इसके बाद पूजा में चढ़े सिक्के के साथ एक लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान पर रखना चाहिए. रोज इसकी पूजा करें, बिजनेस में दो दुनी चार चौगुनी तरक्की के योग बनते हैं.

घर में गणेश जी की जहां स्थापना की है वहां बप्पा की मूर्ति हटाने के बाद कुमकुम से 21 बिंदियां बनाएं, कहते हैं इससे शुभ और लाभ दोनों का घर में वास रहता है.

घर में गणेश जी की जहां स्थापना की है वहां बप्पा की मूर्ति हटाने के बाद कुमकुम से 21 बिंदियां बनाएं, कहते हैं इससे शुभ और लाभ दोनों का घर में वास रहता है.

गणेश जी का विसर्जन करते समय ॐ नमो सिद्धि विनायकाय

गणेश जी का विसर्जन करते समय ॐ नमो सिद्धि विनायकाय” का जाप करें. ये उपाय आपकी हर परेशानी को दूर करने में सहायक है.

गणेश विसर्जन के लिए सुबह 7.36 से 9.10 तक शुभ मुहूर्त है इसके बाद 12 बजे से शाम 5 बजे तक है.

गणेश विसर्जन के लिए सुबह 7.36 से 9.10 तक शुभ मुहूर्त है इसके बाद 12 बजे से शाम 5 बजे तक है.

Published at : 06 Sep 2025 06:30 AM (IST)

Preferred Sources

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com