Symptoms of Urine Red Color: हमारे शरीर से जुड़े छोटे-छोटे बदलाव अक्सर बड़ी बीमारियों का संकेत हो सकते हैं. खासकर जब बात यूरिन की हो, तो इसका रंग और गंध हमारी सेहत का आईना माना जाता है. सामान्य तौर पर यूरिन हल्का पीला या पारदर्शी होता है, लेकिन अगर इसमें लाल रंग दिखने लगे तो इसे नज़रअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.
डॉ. जय वर्मा बताते हैं कि यूरिन का रंग बदलने की कई वजहें हो सकती हैं. चुकंदर, बेरीज या दवाइयों का सेवन करने से भी इसका रंग लाल हो सकता है. लेकिन अगर लगातार यूरिन में ब्लड आता है, तो यह हेमाट्यूरिया (Hematuria) कहलाता है और यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है.
ये भी पढ़े- अब चिप से ही रोशन हो जाएगी नेत्रहीनों की दुनिया, एलन मस्क की कंपनी ने की पहली सर्जरी
यूरिन में लाल रंग आने के संभावित कारण
- किडनी स्टोन – पथरी मूत्र नली को चोट पहुंचाती है, जिससे खून आने लगता है
- मूत्र मार्ग संक्रमण (UTI) – संक्रमण की वजह से जलन और खून की समस्या हो सकती है
- ब्लैडर या किडनी कैंसर – शुरुआती लक्षणों में से एक है यूरिन में खून आना
- किडनी की बीमारी – जब किडनी सही से काम नहीं करती तो यूरिन का रंग बदल सकता है
- चोट या ब्लड क्लॉटिंग की समस्या – शरीर के अंदरूनी हिस्सों में लगी चोट या खून जमने की परेशानी भी कारण हो सकती है
कब जाएं डॉक्टर के पास?
अगर यूरिन का लाल रंग 1-2 दिन में अपने आप सामान्य नहीं होता, या इसके साथ अन्य लक्षण जैसे तेज दर्द, जलन, बुखार, वजन कम होना या बार-बार यूरिन आना महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है
बचाव और सावधानियां
- रोज पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
- संतुलित और हेल्दी डाइट लें
- शराब और ज्यादा नमक का सेवन कम करें
- बार-बार होने वाले UTI को नज़रअंदाज़ न करें
- समय-समय पर हेल्थ चेकअप करवाते रहें
यूरिन में लाल रंग दिखना मामूली बदलाव नहीं, बल्कि कई बार गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं. याद रखें, समय पर की गई सावधानी बड़ी बीमारी से बचा सकती है.
इसे भी पढ़ें- 6 साल की उम्र में मोटापा और 10 साल की उम्र में डायबिटीज, छोटे-छोटे बच्चों को क्यों हो रहीं लाइफस्टाइल वाली बीमारियां?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com