जोधपुर : जोधपुर न्यू हाईकोर्ट (Jodhpur New High Court) झालामंड से डागियावास की ओर जा रही रिंग रोड पर शेरनी ब्लैक स्कॉर्पियो में परिवार के साथ रील बनाते हुए जा रही थी। अपनी गाड़ी से स्टंट करते हुए वीडियो शूट किया जा रहा था। शेरनी की स्कॉर्पियो में ड्राइवर और परिवार के लोग थे।
पढ़ें :- Asaram Gets Bail : आसाराम 12 साल बाद जेल से आएगा बाहर, हाईकोर्ट से मिली जमानत, मिली इतने महीनों की राहत
तभी जोधपुर शहर (Jodhpur City) में रहने वाली महिला शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र स्कूलों में रोजाना ले जाने वाला इको ड्राइवर वहां से निकल रहा था। इस दौरान शेरनी की गाड़ी से इको गाड़ी को टक्कर लगी। बस यहीं से विवाद शुरू हुआ। दोनों पक्ष आपस में झगड़ने लगे इस दौरान ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी से एक डंडा निकल कर इको ड्राइवर (Eco Driver) के पर हमले करने की कोशिश की। इससे विवाद और बढ़ गया इसके बाद इको ड्राइवर ने शेरनी को पकड़ कर नीचे गिराया।
बीकानेर की शेरनी के नाम से मशहूर सोनू के साथ जोधपुर में मारपीट । फिटकासनी रोड़ का बताया जा रहा हैं मामला । एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का है मामला । पुलिस कर रही है मामले की जांच । #jodhpur #news #dixitparihar #bikanerkisherani @CP_Jodhpur @DCPEastJodhpur pic.twitter.com/IdiXhKylTL
— Dixit Parihar (@dixitparihar) September 4, 2025
इस मामले में शिक्षक महिलाओं ने भी सहयोग देते हुए कहा कि आप स्कॉर्पियो से स्टैंड करते हो इससे किसी दूसरे व्यक्ति की जान को नुकसान हो सकता है। दोनों पक्षों के बीच 1 घंटे तक विवाद चल इससे आसपास के लोग वहां पर एकत्रित हो गए। फिर इस मामले की डागयावास पुलिस में शिकायत की तो डांगियावास पुलिस ने बताया कि यह इलाका एयरपोर्ट पुलिस थाने के अंतर्गत आता है।
Read More at hindi.pardaphash.com