Happy Anant Chaturdashi 2025 Wishes: अनंत चतुर्दशी दो मायनों में बहुत खास है. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा होती है और साथ ही गणेश विसर्जन किया जाता है. 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश उत्सव का आखिरी दिन है. इस दिन बप्पा की विदाई होगी. अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा के लिए एक खास धागा होता है जिसे अनंत सूत्र कहते हैं. ये धागा चौदह गांठों वाला होता है, जो भगवान विष्णु के चौदह लोकों का प्रतीक है. इसे हाथ में बांधा जाता है. इससे हर संकट से रक्षा होती है.
अनंत चतुर्दशी का त्योहार जीवन में अनंत कामनों को पूर्ण करने वाला माना गया है. गणेश जी अपने भक्तों के समस्त कष्टों को हर अपने लोक लौट जाते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दे जाते हैं. वहीं इस दिन भगवान विष्णु की पूजा से लक्ष्मी-नारायण की कृपा बरसती है.
ऊँ नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
ना स्वर है, ना सरगम, ना लय और ना तराना,
बस भगवान विष्णु के चरणों में फूल चढ़ाना है
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
ताल बाजे, मृदंग बजे, हरि की वीणा गूंजे,
अनंत चतुर्दशी के इस पावन अवसर पर,
आपको ढेरों शुभकामनाएं।
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियां
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
हैप्पी अनंत चतुर्दशी
पग में फूल खिलें,
हर खुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों से सामना,
ये ही है मेरी आपके लिए अनंत चतुर्दशी की शुभकामना!
गणपति बप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
कर दो हमारे जीवन से हर दुख-दर्द का नाश,
चिंतामण कर दो कृपा,
पूर्ण कर दो सब काज।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi 2025: गणेश विसर्जन के बाद क्यों खास मानी गई है विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com