आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार चुनाव से पहले अपनी तैयारी कर रहे हैं. लोगों के बीच जा रहे हैं. सभाएं कर रहे हैं. आगे का प्लान बना रहे हैं. इस बीच शुक्रवार (05 सितंबर, 2025) को मीडिया से बातचीत में उन्होंने एक बड़ी बात कही. साफ कहा कि वे बिहार के मर-मिटने को तैयार हैं. उन्होंने आगे का एजेंडा भी बताया.
‘हम स्मार्ट गांव बनाकर देंगे’
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा, “जिस तरीके से पिता जी ने कहा था कि स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव चाहिए तो हम स्मार्ट गांव बनाकर देने का काम करेंगे. यह मेरा वादा है. इसके लिए हम लड़ जाएंगे… मर जाएंगे, लेकिन ये काम हम कराके रहेंगे. जिस तरीके से महुआ के लोगों को हमने काम कराकर दिया है, उसी तरीके से बिहार के लोगों को हम काम कराकर देंगे.”
‘हम अब उस संगठन में नहीं…’
एक सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम अब उस (आरजेडी) संगठन में नहीं हैं, इसलिए अब हम उस पर कुछ नहीं कहना चाहते. महागठबंधन के लोग मेरे साथ आ रहे हैं. हमारे साथ तो सब लोग जुड़ रहे हैं. सब लोग जनता के बीच जाने के लिए अपने-अपने तरीके से रास्ता खोजता है, लेकिन हम गांव की पगडंडियों को पकड़कर चलना चाहते हैं.
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “मैं अब उस संगठन (RJD) में नहीं हूं… महागठबंधन के लोग मेरे साथ आ रहे हैं…मेरे पिता ने कहा था कि हमें स्मार्ट शहर नहीं, स्मार्ट गांव चाहिए, तो हम स्मार्ट गांव बनाने का काम करेंगे और यह मेरा वादा है…” pic.twitter.com/S4YFT1gk3O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2025
कई जिलों में सभा कर चुके तेज प्रताप
बता दें कि आरजेडी से छह साल के लिए निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ बनाकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव है तो वे खुद तो लड़ेंगे ही साथ ही कई और लोगों को भी मैदान में उतारेंगे. चुनाव से पहले वे अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं. बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, मनेर (पटना), महुआ (वैशाली) समेत कई अलग-अलग जगहों पर सभाएं कर चुके हैं.
तेज प्रताप यादव का कहना है कि वे जहां भी जा रहे हैं उनके साथ युवाओं की भीड़ दिख रही है. वे युवाओं के लिए काम करना चाहते हैं. अब देखना होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव आरजेडी के बिना अपने दम पर कितना सफल हो पाते हैं.
Read More at www.abplive.com