Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 5 सितंबर को रिलीज हुई ‘बागी 4’ का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. टाइगर श्रॉफ अपनी इस एक्शन-क्राइम थ्रिलर के साथ फिर से बड़े पर्दे पर लौटे हैं. ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में हिट रही थीं, ऐसे में चौथे पार्ट से भी दर्शकों और मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थीं. इसी बीच पहले दिन के शुरूआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म ने अबतक कितना कमाया.
बागी 4 बोक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने रिलीज के पहले दिन 4.04 करोड़ रुपये की कमाई की है. शुरुआती आंकड़े दर्शाते हैं कि शाम और रात के शोज में फिल्म की कमाई और बढ़ सकती है. यह टाइगर श्रॉफ के लिए एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है.
‘द बंगाल फाइल्स’ से सीधी टक्कर
फिल्म की भिड़ंत विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ से हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है, “एडवांस बुकिंग में ‘बागी 4’ आगे रही है. बाकी दोनों ही फिल्म को लेकर माहौल गर्म है. जहां ‘बागी 4’ मसाला फिल्म है, वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ विवादों में घिरी है. पहले दिन ‘बागी 4’ से डबल डिजिट की उम्मीद की जा सकती है. ‘द बंगाल फाइल्स’ छोटे पैमाने पर रिलीज हो रही है, ऐसे में उससे ज्यादा कमाई की उम्मीद नहीं.”
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है. कहानी टाइगर श्रॉफ (रौनी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जो असल में होती नहीं. वह अलीशा (हरनाज संधू) नाम की लड़की को देखता है, जिससे उसका रिश्ता रहा है, लेकिन बाकी किसी को वह नजर नहीं आती. क्या यह महज वहम है या इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य? यही फिल्म का असली ट्विस्ट है.
फिल्म में टाइगर और संजय दत्त के साथ हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़े: Baaghi 4 को लेकर को-स्टार अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फुल ऑन एक्शन वाला हंगामा
Read More at www.prabhatkhabar.com