अंशुमन मर्डर केस में अरमान को इस शख्स पर हुआ शक, जेल से अभीरा लड़ेगी इसका केस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने जबरदस्त ट्विस्ट की वजह से अक्सर दर्शकों को एंटरटेन करता है. शो के एपिसोड की शुरुआत मायरा से होती है. गीतांजलि उससे पूछती है कि क्या वह इस शादी से खुश नहीं है. इसपर मायरा कहती है कि उसने अभीरा को बंद करके उसे चोट पहुंचाने की कोशिश की थी. वह गीतांजलि के गले से मंगलसूत्र उतारने की कोशिश करती है, लेकिन विद्या और कावेरी उसे रोकने के लिए बीच में आ जाती हैं.

जेल में संध्या की डिलीवरी करवाने में मदद करती है अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हम देखेंगे कि अभीरा जेल में एक प्रेग्नेंट महिला से मिलने के लिए जाएगी. हालांकि तभी उसे लेबर पेन शुरू हो जाएगा. अभीरा महिला कांस्टेबल को एम्बुलेंस लेकर आने के लिए कहती है. हालांकि बाहर पेड़ गिरा हुआ होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा. तभी डॉक्टर आते हैं और कहते हैं कि समय नहीं है, और उन्हें तुरंत बच्चे का जन्म कराना होगा.

जेल में अभीरा इस शख्स का लड़ेगी केस

अभीरा संध्या का हौसला बढ़ाती है और उसे जागते रहने के लिए कहती है, क्योंकि वह मां बनने वाली है. वह डॉक्टर की डिलीवरी में मदद करती है. संध्या को होश में रखने के लिए अभीरा लोरी गाती है. संध्या को बेटी होती है, जिससे चारो तरफ खुशी है. जलेबी बाई, अभीरा के पास आएगी और उसे संध्या का केस लेने के लिए बोलेगी, क्योंकि वह निर्दोष है. वह उसे फाइल देगी और रिव्यू करने के लिए कहेगी. जलेबी बाई अभीरा को एक फोन देती है और अपनी बेटी से बात करने के लिए कहती है.

अंशुमन मर्डर केस में अरमान को इस शख्स पर होता है शक

अरमान सोचता है कि अंशुमन मर्डर केस में कहां गलती हुई होगी. तभी एक नौकर अरमान के लिए कॉफी लाता है, वह चीनी मांगता है, लेकिन नौकर बताता है कि कृष ने सिर्फ आर्टिफिशियल स्वीटनर इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है. स्वीटनर का पैकेट देखकर, अरमान को अंशुमन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट याद आती है. वह इस संभावना पर विचार करता है कि किसी ने चीनी की जगह अवैध पदार्थ इस्तेमाल कर दिए होंगे. अरमान को अंशुमन और कृष के बीच तनावपूर्ण रिश्ते की याद आती है. उसे शक होता है कि इसमें कहीं कृष की तो गलती नहीं है.

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 को लेकर को-स्टार अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फुल ऑन एक्शन वाला हंगामा

Read More at www.prabhatkhabar.com