Tallest Indian Cricketers: जानिए कौन हैं भारत के सबसे लंबे कद वाले खिलाड़ी? एक की लंबाई तो आपको चौंका देगी

Tallest Indian Cricketers: क्रिकेट में खिलाड़ी का कद कई बार मैदान पर उसकी ताकत बन जाता है. लंबा कद होने से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को अतिरिक्त फायदा मिलता है. लंबाई की वजह से गेंदबाज को बाउंस और एंगल में मदद मिलती है, वहीं फील्डिंग में ऊंचे कैच पकड़ना और लंबी चालों से गेंद तक जल्दी पहुंचना आसान हो जाता है. भारतीय क्रिकेट टीम में भी ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिनका कद उनकी पहचान का हिस्सा बन गया है. आइए जानते हैं भारत के सबसे लंबे क्रिकेटरों के बारे में

अबे कुरुविला – 6 फीट 6 इंच 

भारतीय क्रिकेट इतिहास में अबे कुरुविला सबसे लंबे गेंदबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने 1990 के दशक में टीम इंडिया के लिए खेला और अपनी ऊंचाई का फायदा उठाते हुए तेज गति और अतिरिक्त बाउंस हासिल किया. उनका कद 6 फीट 6 इंच (1.98 मीटर) था, जो आज भी भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा माना जाता है.

पंकज सिंह – 6 फीट 6 इंच 

राजस्थान से आने वाले पंकज सिंह भी 6 फीट 6 इंच (1.98 मीटर) लंबे थे. उन्हें घरेलू क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी के लिए खूब सराहा गया. पंकज ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपनी ऊंचाई के चलते बल्लेबाजों को परेशान करने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे.

इशांत शर्मा – 6 फीट 5 इंच

भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक इशांत शर्मा अपनी लंबाई और लंबे स्पेल फेंकने की क्षमता के लिए मशहूर हैं. 6 फीट 5 इंच (1.96 मीटर) लंबे इशांत ने विदेशी पिचों पर अपनी ऊंचाई का भरपूर फायदा उठाया और कई बार भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

राहुल शर्मा – 6 फीट 4 इंच 

लेग स्पिनर राहुल शर्मा का कद भी 6 फीट 4 इंच (1.93 मीटर) था. उन्होंने भले ही ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले, लेकिन अपनी ऊंचाई और स्पिन के अनोखे मिश्रण की वजह से चर्चा में रहे. उनकी गेंदबाजी में उछाल और विविधता देखने को मिलती थी.

शिवम दुबे – 6 फीट 4 इंच 

वर्तमान पीढ़ी के ऑलराउंडर शिवम दुबे का कद भी 6 फीट 4 इंच (1.93 मीटर) है. वे बल्लेबाजी में लंबे-लंबे छक्के लगाने और गेंदबाजी में अतिरिक्त उछाल हासिल करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी ऊंचाई फील्डिंग में भी टीम के लिए बड़ा फायदा देती है. 

Read More at www.abplive.com