Stocks To Buy: अगले 3-4 साल में डबल हो सकता है यह शेयर, एमके ग्लोबल ने दी ‘Buy’ की सलाह – stocks to buy eureka forbes stock could double in 3 4 years says emkay global recommends buy

Stocks To Buy: यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) के शेयरों का भाव अगले 3 से 4 साल में डबल हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने यूरेका फोर्ब्स के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और अगले एक साल के टाइमफ्रेम के लिए 725 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 24 प्रतिशत तेजी की संभावना दिखाता है।

मैनेजमेंट बदलाव के बाद नई रणनीति

एमके ग्लोबल ने कहा कि नए मैनेजमेंट के आने के बाद से यूरेका फोर्ब्स अपने प्रोडक्ट और सर्विस पोर्टफोलियो को नए सिरे से तैयार कर रही है। कंपनी वाटर प्यूरीफायर और वैक्यूम जैसी उन कैटेगरीज पर फोकस कर रही है जहां अभी भी पेन्ट्रेशन कम है लेकिन उसकी पकड़ उस सेगमेंट मजबूत है।

दमदार ग्रोथ और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क

ब्रोकरेज ने कहा कि पिछली सात तिमाहियों से कंपनी लगातार डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज कर रही है, जबकि दूसरी अप्लायंसेज कंपनियां इस दौरान सॉफ्ट डिमांड की समस्या से जूझ रही थीं।

कंपनी ने ₹6,500 से शुरू होने वाले मॉडल्स के जरिए अपने उत्पादों को किफायती बनाया। साथ ही अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भी मजबूत किया है, जो अब देश के 20,000 पिन कोड्स को कवर करता है।

सर्विस और मार्जिन में सुधार

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने AMC बुकिंग्स (Annual Maintenance Contracts) में भी डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज की है। बढ़ते R&D और मार्केटिंग खर्चों के बावजूद कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन पिछले दो साल में 400 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 11% हो गया है। हालांकि, यह अब भी Kent के 15–20% मार्जिन से कम है, जिससे आगे और सुधार की संभावना है।

एमके का अनुमान

ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 से FY28 के बीच यूरेको फोर्ब्स के रेवेन्यू में 13% CAGR, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 20% CAGR और अर्निंग प्रति शेयर (EPS) में 24% CAGR की दर से ग्रोथ देखने को मिल सकती है। साथ ही, कंपनी के पास ₹250 करोड़ का नेट कैश पोजिशन है, जो इसकी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाता है।

शेयर का हाल

सुबह 10.30 बजे के करीब, यूरेका फोर्ब्स का शेयर 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 611.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 8.6 फीसदी तक बढ़ चुका है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com