What is Modi Government doing about Trump tariffs: डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ पर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका एक न्यायसंगत, संतुलित और निष्पक्ष समझौते पर पहुंचेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने एएनआई को दिए बयान में इस बात पर जोर देते कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीय सामान पर 50% टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कारोबारियों को दिया ये आश्वासन
बता दें अमेरिका के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद देश से निर्यात करना महंगा हो गया है। ऐसे में पीयूष गोयल ने भारतीय कारोबारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को घबराना नहीं चाहिए। अभी दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है और हमें ये बातचीत होने देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अमेरिका के साथ हमारे अच्छे संबंध बने रहेंगे और हम इस मुद्दे को सुलझा लेंगे।
लंबे हैं अमेरिका से रिश्ते, दोनों देशों के बीच बातचीत की अभी कोई समय-सीमा तय नहीं
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने ये भी स्पष्ट कहा कि टैरिफ पर दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत का अभी कोई समय-सीमा तय नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें इस मसले पर धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी लंबे हैं, इस मुद्दे पर जल्दबाजी ठीक नहीं।
खबर अपडेट की जा रही है
Read More at hindi.news24online.com