अमेरिकी बाजारों की शानदार क्लोजिंग, Gift Nifty 60 अंक ऊपर- क्या आज बाजार में लौटेगी सुस्ती?| Zee Business Hindi

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी ट्रेडिंग सेशन है. कल बाजार में ओपनिंग पर जीएसटी कट की घोषणाओं का दमदार असर दिखा था, लेकिन उसके बाद इंडेक्स ऊपरी स्तरों से फिसले थे. ऐसे में आज देखना होगा कि फिर से सुस्ती लौटती है या बाजार आज मजबूती दर्ज करेंगे. ग्लोबल बाजारों से तो अच्छे संकेत आ रहे हैं.

अमेरिकी बाजार रोजगार आंकड़ों से पहले तेजी के साथ बंद हुए. डाओ जोंस 350 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ, नैस्डैक में 200 अंकों की तेजी रही और S&P 500 ने रिकॉर्ड क्लोजिंग दर्ज की. अमेरिकी 10 साल की बॉन्ड यील्ड लगातार दूसरे दिन गिरकर 4 महीने के निचले स्तर 4.15% पर आ गई.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • कल US मार्केट दौड़े, S&P की रिकॉर्ड क्लोजिंग
  • 4 महीने के निचले स्तर पर 10Y US बॉन्ड यील्ड
  • कच्चा तेल 1.5% गिरकर $67 के नीचे
  • FIIs की नेट `3185 Cr की बिकवाली, DIIs ने 8वें दिन खरीदा

एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेत

एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल है. जापान का निक्केई 380 अंक चढ़ा, जबकि GIFT निफ्टी 50 अंक मजबूत होकर 24,885 के आसपास कारोबार कर रहा है. डाओ फ्यूचर्स फिलहाल सपाट दिखाई दे रहे हैं.

कमोडिटी बाजार में मुनाफावसूली

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

सोना और चांदी पर मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला. सोना 800 रुपए गिरकर 1,06,400 रुपए के नीचे आ गया, वहीं चांदी 1,900 रुपए टूटकर 1,23,900 रुपए के नीचे बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों की कीमतों पर दबाव है. कच्चा तेल करीब 1% लुढ़ककर 67 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया.

निवेशकों की चाल

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 100 करोड़ की मामूली बिकवाली की, जबकि डेरिवेटिव में 3,200 करोड़ की नेट सेलिंग की. इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार आठवें दिन खरीदारी जारी रखी और 2,200 करोड़ रुपए का निवेश किया.

सेटलमेंट हॉलिडे का असर

ईद-ए-मिलाद के मौके पर आज और सोमवार को सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा. 4, 5 और 8 सितंबर को खरीदे गए शेयरों का क्रेडिट निवेशकों के डीमैट खाते में 9 सितंबर को होगा. हालांकि करेंसी बाजार आज खुले रहेंगे.

कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें

Biocon को USFDA से झटका लगा है. बेंगलुरु स्थित Biocon Biologics के प्लांट को पांच ऑब्जर्वेशन मिले हैं. वहीं Bharat Forge की सब्सिडियरी ने आंध्र प्रदेश की सरकारी एजेंसी के साथ करार किया है. कंपनी ने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स के लिए 950 एकड़ जमीन खरीदी है, जिससे डिफेंस सेक्टर में कंपनी की मौजूदगी और मजबूत होने की उम्मीद है.

Read More at www.zeebiz.com