GST में कटौती: ये 4 शेयर भर सकते हैं 26% तक रफ्तार! – gst cut may trigger up to 26 percent rally in these 4 cement stocks says jm financial

मार्केट्स

Cement Stocks: जीएसटी काउंसिल ने सीमेंट पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% करने का बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला 22 सितंबर से लागू हो सकता है। माार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीमेंट इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल का मानना है कि यह सुधार न केवल ग्राहकों बल्कि सीमेंट कंपनियों के लिए भी लंबे समय तक फायदेमंद साबित हो सकता है।

Read More at hindi.moneycontrol.com