शेयर बाजार ने क्यों लिया यू-टर्न? 3 बड़े कारण – share market falls from day high sensex falls 650 pts nifty below 24800 here are 3 key reasons

मार्केट्स

भारतीय शेयर बाजार ने आज 4 सितंबर को दोपहर बाद अचानक यू-टर्न ले लिया। ST दरों में कटौती के ऐलान से बाजार में सुबह जो जोश दिखा था, वो दोपहर आते-आते ठंडा पंड गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक समय करीब 888 अंकों की छलांग लगाकर 81,456 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 265 भी अंक ऊपर था। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हुआ। सेंसेक्स में दिन के हाई से 750 अंकों तक नीचे फिसल गया।

कारोबार बंद होते समय, सेंसेक्स सिर्फ 150 अंकों की तेजी के साथ 80,718 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 265 अंकों से नीचे आकर महज 19 अंकों की मामूली के साथ 24,734.30 पर बंद हुए।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में आज की इस तेज उठापटक के पीछे 3 बड़े कारण रहे। आइए इसे एक-एक कर जानते हैं-

Read More at hindi.moneycontrol.com