GST पर सरकार को गलती का अहसास हुआ तो लिया यू-टर्न : पी चिदंबरम

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Former Finance Minister P Chidambaram) ने जीएसटी सुधार पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जीएसटी परिषद (GST Council) के तरफ से वस्तु एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था में व्यापक बदलाव को मंजूरी दिए जाने को मोदी सरकार का “यू-टर्न” (U-Turn) बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार को अहसास हुआ कि 8 साल से जिस रास्ते पर चल रही थी वह गलत था। इसलिए ये कदम आठ साल की देरी से उठाए गए हैं।

पढ़ें :- GST पर विपक्ष ने केंद्र को सुनाया खरा-खोटा, कहा-आठ साल बाद मोदी सरकार को हुआ अपनी गलती का अहसास

चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस और कई अर्थशास्त्रियों ने शुरू से ही सरकार को चेताया था कि जीएसटी की संरचना और दरें गलत हैं, लेकिन सरकार ने अनसुना किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह टैक्स शुरू से ही गुड एंड सिंपल टैक्स होना चाहिए था। उन्होंने इसे देर से उठाया गया कदम बताते हुए कहा कि अब जाकर सरकार को अपनी गलती का अहसास हुआ है।

Read More at hindi.pardaphash.com