Video: 500 रुपये की शर्त के लिए जान लगा दी दांव पर, कूद गया शख्स यमुना नदी में, वीडियो वायरल

Uttar Pradesh News: दोस्तों के बीच शर्त लगाना इतना भारी पड़ जाएगा, ये युवक ने कभी नहीं सोचा होगा. हाल ही में उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका दिया. बताया जा रहा है कि कुछ दोस्तों के बीच मामूली शर्त में एक युवक नदी में बह गया. शर्त यह लगाई गई थी कि जो भी यमुना नदी पार करेगा, उसको 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा. बस इसी शर्त के चलते युवक ने बिना कुछ सोचे समझे नदी में छलांग लगा दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

युवक लहरों के बीच गायब हुआ

बता दें कि यह मामला बागपत के निवाड़ा गांव का है, जहां 19 साल के युवक जुनैद ने दोस्तों की शर्त पूरी करने के लिए युमना नदी में कूद गया. नदी में पानी का बहाव काफी तेज था, जिसके चलते युवक छलांग लगाते ही पानी में बहता चला गया और लहरों के बीच गायब हो गया. जब युवक नदी की चपेट में आकर दिखना बंद हो गया तो उसके दोस्त उसे बचाने के बजाय मौके से तुरंत फरार हो गए. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक पानी में कूदता है और फिर गायब हो जाता है.

पुलिस लगातार युवक की तलाश में जुटी

हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है. पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की जाती है, लेकिन घंटों की तलाश के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चलता है.  पुलिस ने बताया कि वह लगातार युवक की तलाश में जुटी हैं, लेकिन नदी के तेज बहाव और बारिश के कारण तलाश करना मुश्किल हो रहा है. वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैस एक मामूली शर्त के लिए युवक यमुना नदी में कूद गया. फिलहाल अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. 

Read More at www.abplive.com