Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी एक ही दिन है क्या ? जानें सही तारीख

Shardiya Navratri 2025: इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर को सोमवार से शुरू हो रही है. नवरात्रि के आखिरी के दो दिन यानी महाष्टमी और महानवमी को माता की पूजा के लिए सबसे उपयुक्त दिन माना गया है. इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी 30 सितंबर को है वहीं महानवमी की पूजा 1 अक्टूबर 2025 को होगी. जानते हैं शारदीय नवरात्रि की अष्टमी-नवमी पर पूजा का मुहूर्त और विसर्जन किस दिन होगा.

देवी पुराण के अनुसार जब नवरात्रि सोमवार से आरंभ होती हैं तो मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पृथ्वी पर आती हैं. हाथी को देवी दुर्गा का शुभ वाहन माना जाता है. ऐसे में इस साल शारदी नवरात्रि के 9 दिन सुख, समृद्धि भरे होंगे.

2025 में शारदीय नवरात्रि की अष्टमी

अश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि शुरू – 29 सितंबर 2025, शाम 4.31

अश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि समाप्त – 30 सितंबर 2025 को शाम 6.06

  • मां महागौरी पूजा मुहूर्त – सुबह 9.12 – दोपहर 1.40 (कन्या पूजन भी इस दौरान करें)

2025 में शारदीय नवरात्रि की नवमी

अश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शुरू – 30 सितंबर 2025 को शाम 6.06

अश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि समाप्त – 1 अक्टूबर 2025, रात 7.01

  • मां सिद्धिदात्री पूजा – सुबह 10.41 – दोपहर 12.10
  • आयुध पूजा विजय मुहूर्त – दोपहर 02:09 – दोपहर 02:57
  • नवरात्रि प्रातः हवन मुहूर्त – सुबह 06:14 – शाम 06:07

दुर्गा विसर्जन 2025 (Durga Visarjan 2025)

  • दुर्गा विसर्जन तारीख – 2 अक्टूबर 2025
  • दुर्गा विसर्जन मुहूर्त – 06:15 ए एम से 08:37 ए एम

अष्टमी-नवमी पर व्रत नहीं कर पाएं तो करें ये उपाय

जो लोग किसी कारणवश शारदीय नवरात्रि की अष्टमी या नवमी पर देवी पूजा नहीं कर पा रहे हैं, वे लोग जरूरतमंद कन्याओं को पढ़ाई की चीजें दान करें. कन्याओं को कपड़े, श्रृंगार सामग्रीअनाज और धन का दान कर सकते हैं. मान्यता है नवरात्रि के इन दो खास दिनों पर कन्याओं के लिए किए गए इन धर्म-कर्मों से भी 9 दिन देवी पूजा के समान ही पुण्य मिलता है

Vehicle Purchasing Muhurat 2025: 7 सितंबर से लग रहा है पितृ पक्ष, गाड़ी बुकिंग के लिए अगले 3 दिन कौन से मुहूर्त हैं जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com