पुतिन और किम जोंग की मुलाकात के बाद क्राइम स्पॉट जैसे वीडियो ने मचाया तहलका, स्टाफ ने क्यों मिटाए सबूत?

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग कई वजहों से दुनियाभर में मशहूर हैं। किम जोंग के साथ चलने वाला उनका स्टाफ भी काफी अलग है। किम के स्टाफ का चीन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल हाल ही में किम जोंग चीन की विक्ट्री परेड में शामिल होने चीन पहुंचे थे। यहां किम ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। अब इस मुलाकात के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी शॉक रह जाएंगे। वीडियो में किम जोंग का स्टाफ हर उस सामान की सफाई करता हुआ दिख रहा है, जिसे पुतिन के साथ बैठक के दौरान किम ने छुआ था। देखने पर ऐसा लग रहा है कि यह डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल नहीं है। बल्कि एक क्राइम स्पॉट है।

किम जोंग की मौजूदगी का हर निशान मिटाया

चीन के बीजिंग में सैन्य परेड के बाद बुधवार को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों देशों के कुछ अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। वायरल हो रहा है कि वीडियो इसी मुलाकात के बाद का बताया जा रहा है। वीडियो में किम जोंग के स्टाफ के दो लोग काम करते दिख रहे हैं। एक शख्स किम जिस कुर्सी पर बैठे थे उसे साफ करता दिख रहा है, जबकि दूसरा किसी फॉरेंसिक एक्सपर्ट की तरह किम के गिलास को ट्रे में रखकर ले जाता दिख रहा है। किम ने जिस सामान को छुआ था। उनके स्टाफ ने सभी की बहुत बारीकी से सफाई कर दी। जिससे की किम से जुड़ी सभी निशानियों को वहां से मिट जाए।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com