ChatGPT डाउन, यूजर्स को नहीं मिल रहे रिस्पॉन्स, एक्स पर शिकायत कर रहे लोग

ChatGPT Down: AI चैटबॉट ChatGPT पिछले कुछ समय से डाउन चल रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि यह चैटबॉट सवालों के जवाब नहीं दे रहा है. ऑनलाइन आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, पिछली 20 मिनटों में कई यूजर्स ने इसके डाउन होने को लेकर रिपोर्ट किया है. डाउनडिटेक्टर पर करीब 11 बजे से इसके डाउन होने की रिपोर्ट्स दर्ज होने लगी थी और 12.54 मिनट पर 547 रिपोर्ट्स आ चुकी थीं. अधिकतर लोगों का कहना है कि ChatGPT रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है. अभी तक इसे बनाने वाली कंपनी OpenAI की तरफ से इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई है.

दुनियाभर के यूजर्स परेशान

AI चैटबॉट ChatGPT पिछले कुछ समय से डाउन चल रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि यह चैटबॉट सवालों के जवाब नहीं दे रहा है. ऑनलाइन आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, पिछली 20 मिनटों में कई यूजर्स ने इसके डाउन होने को लेकर रिपोर्ट किया है. डाउनडिटेक्टर पर करीब 11 बजे से इसके डाउन होने की रिपोर्ट्स दर्ज होने लगी थी और 12.54 मिनट पर 547 रिपोर्ट्स आ चुकी थीं. अधिकतर लोगों का कहना है कि ChatGPT रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है. अभी तक इसे बनाने वाली कंपनी OpenAI की तरफ से इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई है.

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे लोग?

इन विकल्पों का करें इस्तेमाल

ChatGPT के डाउन होने के दौरान अगर आपको किसी चैटबॉट से काम लेने की जरूरत है तो आप उसके कई विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें Google Gemini एक बड़ा नाम है. टेक दिग्गज गूगल का यह चैटबॉट टेक्स्ट कंटेट जनरेशन समेत कई काम कर सकता है. इसके अलावा Microsoft Copilot भी एक विकल्प है. यह टेक्स्ट कंटेट के साथ-साथ इमेज जनरेशन कैपेबिलिटीज से भी लैस है. Perplexity AI भी एक और विकल्प है, जिसे इस वक्त आजमाया जा सकता है. यह डीप रिसर्च और एकेडमिक कामों में शानदार प्रदर्शन करता है.

ये भी पढ़ें-

Apple ने ले लिया बड़ा फैसला, इन आईफोन पर नहीं मिलेगी कोई भी iOS अपडेट, अब क्या करें?

Read More at www.abplive.com