टैरिफ पर लगातार बयान देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति कुछ दिनों से शांत हैं। चीन में विश्व की बड़ी SCO शिखर सम्मेलन तक हो गया। इसमें भारत से पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ गुफ्तगू करते नजर आए, लेकिन अमेरिका की तरफ से कोई हलचल नहीं हुई। ट्रंप ने केवल एक बयान दिया कि भारत को टैरिफ कम करने पहल पहले ही करनी चाहिए थी। इसके अलावा कोई बयान नहीं दिया।
ऐसे में अचानक मंगलवार को व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार दोपहर 2 बजे (भारतीय समय रात 11:30 बजे) बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इस ऐलान से सोशल मीडिया पर ट्रंप के इस्तीफे की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि राष्ट्रपति का ऐलान डिफेंस से संबंधित हो सकता है।
स्पेस कमांड दूसरे राज्य में हो रहा शिफ्ट
व्हाइट हाउस का कहना है कि ऐलान डिफेंस से जुड़ा है तो चर्चा चल रही है कि राष्ट्रपति ट्रंप अपना स्पेस कमांड को कोलोराडो राज्य से अलबामा राज्य में ट्रांसफर करने जा रहे हैं। इसके फैसले के पीछे दो वजह बताई जा रही हैं। पहली कि कोलोराडो राज्य में वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ के आरोप में टीना पीटर्स को जेल से रिहा नहीं किया। जबकि ट्रंप लगातार टीना की रिहाई की मांग कर रहे हैं। बात न मानने पर राष्ट्रपति ट्रंप पूरे स्पेस कमांड को दूसरे राज्य में शिफ्ट करने जा रहे हैं। वहीं दूसरी वजह है कि पिछले चुनाव में कोलोराडो ने ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को समर्थन नहीं दिया था, अलाबामा ने तीनों राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को पूरा समर्थन दिया था।
यह भी पढ़ें: US टैरिफ के खिलाफ भारत ने बनाया मास्टर प्लान, अब 40 देशों में इस तरह बनाएगा पैठ
स्वर्ग की बात क्यों कर रहे ट्रंप?
बताया जा रहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तबीयत ठीक नहीं है। अमेरिकी की न्यूज एजेंसी पॉलिटिक्स वीडियो चैनल ने व्हाइट हाउस के सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्रंप अक्सर “स्वर्ग” की बातें करते हैं। एजेंसी के इस दावे से ट्रंप के इस्तीफे देने की चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: ‘अब देर हो गई…’, SCO बैठक के बाद ट्रंप का भारत को लेकर बड़ा बयान
Read More at hindi.news24online.com