
भारत में iPhone 16e को इस साल फरवरी में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन Vijay Sales की वेबसाइट पर इसका दाम अब घटकर 52,490 रुपये हो गया है. यानी आपको सीधे 7,410 रुपये का फायदा मिल रहा है.

इतना ही नहीं, अगर ग्राहक HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करते हैं तो उन्हें 3,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. इस तरह कुल मिलाकर खरीदारों को 10,910 रुपये तक की बचत हो सकती है. इसके अलावा, कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिसके तहत आप अपना पुराना स्मार्टफोन देकर और भी बेहतर डील पा सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iPhone 16e में 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसका एल्यूमिनियम डिजाइन इसे प्रीमियम लुक देता है और सुरक्षा के लिए फेस आईडी फीचर मौजूद है. फोन को पावर देता है Apple का A18 चिप, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, इसमें एक Action Button भी है, जिसे यूज़र अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस मौजूद है, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है. वहीं, 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए शानदार परफॉर्मेंस देता है. डिवाइस IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित है. साथ ही, iPhone 16e कई Apple Intelligence फीचर्स को भी सपोर्ट करता है जो इसे और स्मार्ट बनाते हैं.

इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर OPPO K13 5G पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें कि इस फोन के 8+256GB वेरिएंट की असल कीमत 24,999 रुपये है लेकिन छूट के बाद आप इस डिवाइस को महज 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको बैंक ऑफर भी मिल जाएगा जिससे आप इसे और भी सस्ती कीमत में खरीद सकेंगे.
Published at : 02 Sep 2025 12:44 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com