Thangamayil Jewellery: 6 महीने में 25 फीसदी रिटर्न, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई? – thangamayil jewellery stocks deliver 25 percent return in last six month should you invest in this stock

थंगमायिल ज्वेलरी (टीएमजेएल) का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा रहा। गोल्ड की कीमतों में उछाल के बावजूद कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 27 फीसदी रही। कंपनी को सितंबर तिमाही भी बेहतर रहने की उम्मीद है। इसकी वजह गणेश चतुर्थी और जन्माष्टमी के त्योहार हैं। कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए पैसे जुटाए हैं। इसका इस्तेमाल कंपनी नए स्टोर के लिए कर रही है। इससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा। बीते छह महीनों में कंपनी के शेयरों ने शानदार 25 फीसदी रिटर्न दिए हैं। सवाल है कि क्या इनवेस्टर्स को यह स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए?

मार्जिन बढ़ने की उम्मीद

Thangamayil Jewellery Limited (TMJL) ग्रामीण इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। इसने शहरी इलाकों पर भी अपना फोकस कम नहीं किया है। फाइनेंशियल ईयर 2026 में कंपनी का मार्जिन बढ़ने की संभावना है। ज्वेलरी इंडस्ट्री में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की हिस्सेदारी बढ़ रही है। इसका फायदा ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनियों को मिलेगा। सरकार ने गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटाई है। हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाया गया है। इसका फायदा बड़ी और ब्रांडेड कंपनियों को मिलता दिख रहा है।

स्ट्रॉन्ग ब्रांड का फायदा

TMJL स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कुछ ज्वेलरी कंपनियों में से एक है। इसका ब्रांड स्ट्रॉन्ग है। इसके पास अनुभवी मैनेजमेंट टीम है। कंपनी की बैलेंसशीट भी मजबूत है। कंपनी को आगे भी ज्वेलरी की मांग स्ट्रॉन्ग बने रहने की उम्मीद है। अगले दो से तीन महीनों में गोल्ड की कीमतों में स्थिरता आने की उम्मीद है। ऐसा होने पर गोल्ड में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ेगी। इससे गोल्ड ज्वेलरी कंपनियों को सपोर्ट मिलेगा। इस साल मानसून की बारिश अच्छी रही है। इससे ग्रामीण इलाकों में गोल्ड ज्वेलरी में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। कंपनी को इस फाइनेंशियल ईयर में रेवेन्यू 6,000 करोड़ रुपये पार कर जाने की उम्मीद है। यह साल दर साल आधार पर 25 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ होगी।

नए स्टोर ओपन करने पर फोकस

कंपनी ने नए स्टोर खोलने पर फोकस बढ़ाया है। इसने इस फाइनेंशियल ईयर में 7 नए स्टोर खोले हैं। कंपनी और 15 नए स्टोर खोलने जा रही है। इससे इस फाइनेंशियल ईयर में नए स्टोर की संख्या 10 के गाइंडेंस से ज्यादा हो जाएगी। कंपनी ने टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। शॉर्ट टर्म में कंपनी का फोकस तमिलनाडु के मार्केट में अपनी पैठ बढ़ाने पर है। यह इंडिया का सबसे बड़ा ज्वेलरी मार्केट है। कंपनी ने इस साल मार्च में राइट्स इश्यू से 510 करोड़ रुपये जुटाए। इससे कंपनी को स्टोर की संख्या बढ़ाने में मदद मिली है।

क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

अभी TMJL के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 30 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का मार्जिन 6 फीसदी रह सकता है, जो FY25 के मुकाबले करीब 130 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा है। कंपनी का शेयर 2 सितंबर को 0.93 फीसदी चढ़कर 2,263 रुपये पर पहुंच गया। इनवेस्टर्स लंबी अवधि के लिए इस स्टॉक में इनवेस्ट कर सकते हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com