Punjab Flood Disaster: पंजाब पिछले एक महीने से भीषण बाढ़ की चपेट में है। सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के साथ मौसमी नालों में बढ़े जलस्तर से कई जिलों में भीषण तबाही मची है। राज्य में 1 अगस्त से अब तक बाढ़ के कारण राज्य में 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 2.56 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, पंजाब में बाढ़ से मची तबाही को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने दुख जताया है।
पढ़ें :- एशिया कप स्क्वाड में नहीं मिली जगह तो दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पंजाब में बाढ़ को लेकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “बाढ़ से तबाह हुए अपने पंजाब को देखकर दिल टूट गया है। पंजाब हमेशा किसी भी विपत्ति से ज़्यादा मज़बूत रहेगा, और हम इससे उबर जाएंगे। मेरी प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं अपने लोगों के साथ मज़बूती से खड़ा हूं।” बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इसे दशकों की सबसे गंभीर प्राकृतिक आपदा करार दिया है।
Heartbroken to see my Punjab devastated by floods. Punjab will always be stronger than any adversity, and we’ll rise up from this. My prayers are with all affected families. Standing strong with my people 🙏
— Shubman Gill (@ShubmanGill) September 2, 2025
पढ़ें :- Asia Cup 2025 Time Change: एशिया कप के मैचों की टाइमिंग में बदलाव! अब इतने बजे से खेले जाएंगे मुकाबले
पंजाब के करीब 1300 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और हजारों बेघर हो गए हैं। इसका असर सबसे ज्यादा अमृतसर पर पड़ा है, जहां 35,000 लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार, सबसे ज्यादा छह मौतें पठानकोट में दर्ज की गई हैं। अमृतसर, बरनाला, होशियारपुर, लुधियाना, मानसा और रूपनगर में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। इसके अलावा, बठिंडा, गुरदासपुर, पटियाला, मोहाली और संगरूर में एक-एक मौत दर्ज की गई हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com