Bharat Electronics को मिले करोड़ों के ऑर्डर से बड़ी डील तक, फोकस में रहेंगी ये कंपनियां Stock Market Today: Hero MotoCorp ने अगस्त में अनुमान के मुताबिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने 8% ज्यादा टू-व्हीलर बेचे. शुगर सेक्टर के लिए राहत की खबर है. सरकार ने इस वित्त वर्ष में गन्ने से एथेनॉल बनाने की अनुमति दे दी है. टेक्सटाइल सेक्टर को भी बड़ी राहत मिली है.

Stock Market Today: Hero MotoCorp ने अगस्त में अनुमान के मुताबिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने 8% ज्यादा टू-व्हीलर बेचे. शुगर सेक्टर के लिए राहत की खबर है. सरकार ने इस वित्त वर्ष में गन्ने से एथेनॉल बनाने की अनुमति दे दी है. टेक्सटाइल सेक्टर को भी बड़ी राहत मिली है. PLI स्कीम में आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है और कुछ कच्चे माल के इंपोर्ट पर डेढ़ साल की छूट दी गई है. पीएम मोदी आज दिल्ली में SEMICON India 2025 का उद्घाटन करेंगे. इससे Made in India चिप प्रोडक्शन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है.

फोकस में रहेंगी ये कंपनियां

Puravankara  

सब्सिडियरी को मालाबार हिल रीडेवलमेंट प्रोजेक्ट मिला  

सब्सिडियरी Purva Blue Agate को Samrat Ashok Co-operative Housing Society के रीडेवलमेंट राइट्स मिला  

प्रोजेक्ट की GDV 2,700 Cr (अनुमानित आय) 

 

Bharat Electronics 

कंपनी को 30 जुलाई 2025 के बाद से 644 Cr के आर्डर मिले 

डेटा सेंटर, शिप फायर कंट्रोल, टैंक नेविगेशन कम्युनिकेशन, जैमर समेत कई कामों के लिए मिला ऑर्डर 

 

Tata Motors 

JLR  में साइबर हमले की खबर  

कंपनी जल्द से जल्द यह ग्लोबल IT दिक्कतों का समाधान कर रही हैं  

कंपनी जल्द नया अपडेट देगी 

 

Maruti Suzuki (Editorial) 

Maruti Suzuki ने शुरू किया E-Vitara का एक्सपोर्ट 

गुजरात के पिपावाव पोर्ट से 2,900 से ज़्यादा यूनिट हुईं एक्सपोर्ट  

12 यूरोपीय देशों को भेजी गई E-Vitara  

 

Sun Pharma (Investor Presentation Uploaded) 

FY26 के लिए आय में mid to high सिंगल डिजिट ग्रोथ का लक्ष 

sustainable और प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर फोकस  

रिटर्न  रेश्यो सुधारने पर फोकस 

 

JSW Infra (Investor Presentation Uploaded) 

2030 तक कैपेसिटी 2.3x बढ़ाएगे  

port-related लोजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर से जुडी कमापनियों का अधिग्रहण 

अधिग्रहण Value accretive होंगे 

इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लाइव बैलेंसशीट को लिवरेज करेंगे  

  

2030 टार्गेट्स- 

8000 करोड़ रेवेनुए, 2000 करोड़ EBITDA, 

9000 करोड़ capex 

 

JSW Energy in focus  

JSW Group ने 4 चीन कंपनियों के साथ बातचीत कर रही हैं  

अपने lithium-ion बैटरी प्रोजेक्ट केलिए टेक और expertise लाएगी  

Gotion, Cospowers, Svolt और Soundon जैसे एन्टीटीएस के साथ बातें चलरही हैं  

बैटरी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर केलिए बातें चलरही हैं 

 

Fortis Healthcare 

R.R. Lifesciences के साथ sub-leasing करार किया 

सब्सिडियरी ने हॉस्पिटल के लिए ज़मीन ग्रेटर नॉएडा में sub-lease की  

15 साल के लिए  sub-lease की  

 

Sugar companies in focus (Editorial) 

भारत ने 2025-26 तक गन्ने से इथेनॉल उत्पादन पर प्रतिबंध हटाया 

गन्ने के रस के सिरप और शीरे से एथेनॉल उत्पादन की अनुमति दी 

 

Textile compnaies in focus 

टेक्सटाइल स्केटर के लिए अच्छी ख़बर 

कुछ और कच्चे माल के इंपोर्ट पर राहत 

सरकार ने mandatory QCO obligations में दी छूट 

पॉलिस्टर फाइबर/ यार्न आदि के आयात पर एडवांस ऑथोराइजेशन योजना में QCO के लिए 18 महीने का समय 

 

Indraprastha Gas 

सोलार प्रोजेक्ट के लिए RVUNL के साथ JV करार 

JV में कंपनी की हिस्सेदारी 74% होगी 

RVUNL की हिस्सेदारी 26% होगी 

RVUNL: Rajasthan Vidyut Utpadan Nigam Ltd 

 

Rolex Rings  

4 सिंतबर को बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन पर विचार 

 

Zaggle Prepaid Ocean Services  

Suryoday Small Finance Bank के साथ 2 साल के लिए करार 

कंपनी Suryoday Small Finance Bank को Zaggle Save सेवा देगी 

Zaggle Save  is a Employee expense management & benefits platform 

 

Websol Energy System 

शेयर विभाजन को बोर्ड से मंज़ूरी मिली 

1:10 में शेयर विभाजन को मंज़ूरी मिली 

 

Unicommerce eSolutions  

प्रमोटर Acevector को 14.40 लाख शेयर आल्लोट करने को बोर्ड से मंज़ूरी मिली 

Rs. 138.87/शेयर के इशू प्राइस पर अल्लोत्मेंट को मंज़ूरी (At CMP) 

कुल 20 करोड़ के शेयर जारी किये   

स्ट्रेटेजिक अधिग्रहण के लिए पूंजी का इस्तेमाल होगा 

 

Syrma SGS 

Elemaster के साथ JV का गठन  

रेल, इंडस्ट्रियल और मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स का उत्पादन करेगी JV  

JV में कंपनी का 60% हिस्सा 

JV में कंपनी 33 करोड़ का निवेश करेगी 

 

Axiscades Technologies 

कंपनी ने एयरक्राफ्ट केबिन इंटीरियर डिज़ाइन डेवेलोपमेंट और रेट्रोफिट सलूशन में एंट्री लिया  

एयरक्राफ्ट केबिन सेगमेंट में  2 आर्डर मिले  

10.5cr के 2 आर्डर कंपनी को मिले 

 

Royal Orchid Hotels  

अंबाला में नई प्रॉपर्टी sign की  

अंबाला में 65 रुम होटल खोलने के लिए करार 

 

Shankara Building Products  

NCLT ने स्कीम ऑफ़ अरेंजमेंट को मंज़ूरी दी  

Shankara Building Products और Shankara Buildpro के स्कीम को मंज़ूरी दी  

 

Bajaj Consumer Care 

Buyback केलिए 5th Sept रिकॉर्ड डेट तय किया गया 

Bulk/Block Deals 

Zinka Logistics (Blackbuck) 

Seller 

GSAM Holdings LLC sold 49.1 Lakh Shares (2.7%) at 600.32/ Share 

GSAM Holdings LLC is a subsidiary of Goldman Sachs group 

Total Sell Value: 295 Crore 

  

Buyer 

Nomura India Investment Fund Mother Fund bought 41.1 Lakh Shares (2.3%) at 599.77/ Share 

Total Buy Value: 247 Crore 

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

One Mobikwik Systems 

Seller 

Abu Dhabi Investment Authority sold 16.44 Lakh Shares at 238.45/ Share 

Sold it’s entire stake of 2.1% & exited the company 

Total Sell Size: 39 Crore 

  

Buyer 

BOFA Securities Europe SA bought 5 Lakh Shares (0.6%) at  243.61/Share 

Total Buy Size: 12.2 Crore 

Carborundum Universal 

Seller 

Promoter Murugappan Arunachalam Children Trust sold 3 Lakh Shares at 915/Share 

This promoter sold it’s entire stake of 0.16% 

Total Sell Value:  27.4 Crore 

  

Buyer 

Public Shareholder Sandhya G Parikh bought 3 Lakh Shares  (0.16%) at 915/Share 

Total Buy Value:  27.4 Crore 

Denta Water N Infra 

Public Shareholder Vivek Lakshminath Mehrotra bought 1.76 Lakh Shares at 447.13/Share 

Lotus Eye Hosp & Inst 

Public Shareholder Thomas Santosh bought 1.24 Lakh Shares at 123.94/Share 

 

Read More at www.zeebiz.com