Asia Cup 2025: बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में एशिया कप 2025 की स्क्वाड का ऐलान किया था। साथ ही शुभमन गिल को टी-20 टीम का उप-कप्तान बना दिया गया है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार है।
लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले ही टीम का कप्तान चोटिल हो गया है। जिसके बाद बोर्ड द्वारा तुरंत ही कप्तान के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है। कौन है ये खिलाड़ी, जो करेगा कप्तान को रिप्लेस? जानिए….
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, इस वजह से न खेलने का फैसला कर दिया झटका
Asia Cup 2025 से पहले इंजर्ड ये खिलाड़ी
एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ये टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार है। लेकिन इससे पहले ही देश में कप्तान के चोटिल होने की खबर सामने आई है।
यहां पर हम टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि दलीप ट्रॉफी 2025 में साउथ जोन कप्तान विजय कुमार वैशाख के बारे में बात कर रहे हैं। विजय कुमार साउथ जोन के कप्तान हैं, लेकिन अब इंजरी की वजह से वो सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं।
इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए विजयकुमार वैशाख
कर्नाटक के तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशाख इंजरी की वजह से दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, विजयकुमार विशाक बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान में चल रही दलीप ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने इंजरी की जांच के बाद उन्हें खेलने की मंजूरी नहीं दी है। जिसके बाद वो सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं।
विजय कुमार वैशाख आईपीएल 2025 में फाइनल तक पहुंचने वाली श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का किस्सा थे। जहां पर उन्हें 5 मैचों में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे। वो आईपीएल में अब तक 16 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं। विजयकुमार वैश्य ने घरेलू क्रिकेट में 26 प्रथम श्रेणी मैच में 103 विकेट, 24 लिस्ट ए में 35 विकेट और 41 टी-20 में 51 विकेट लिए हैं।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2…
रीड मोर
FAQs
विजय कुमार वैशाख आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का किस्सा थे। जहां पर उन्हें 5 मैचों में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे। वो आईपीएल में अब तक 16 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
विजय कुमार वैशाख ने घरेलू क्रिकेट में 26 प्रथम श्रेणी मैच में 103 विकेट, 24 लिस्ट ए में 35 विकेट और 41 टी-20 में 51 विकेट लिए हैं।
Read More at hindi.cricketaddictor.com