Stocks News: टोरेंट पावर के शेयरों में 7% की उछाल, कंपनी मध्य प्रदेश में लगाएगी ₹22,000 करोड़ का कोल पावर प्लांट – torrent power shares jump 7 percent after bagging rs 22000 crore thermal power project in madhya pradesh

Torrent Power Shares: टोरेंट पावर के शेयरों में आज 1 सितंबर को 7 प्रतिशत तक की दमदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 1,311.90 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी मध्य प्रदेश में कंपनी को एक नया कोल पावर प्लांट लगाने का ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। इस ऑर्डर की वैल्यू22,000 करोड़ रुपये है।

टोरेंट पावर ने 30 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया था कि उसे 1,600 मेगावाट के नए कोयला-आधारित पावर प्लांट से बिजली की लॉन्ग-टर्म खरीद के लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। यह ऑर्डर कॉम्पिटिटीव बोली प्रक्रिया के तहत मिला है, जिसमें टैरिफ की दर 5.829 रुपये प्रति यूनिट तय हुआ है।

कंपनी इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट के दो ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट लगाएगी। यह प्रोजेक्ट डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल पर होगा और इससे पैदा होने वाली पूरी बिजली MPPMCL को सप्लाई की जाएगी।

टॉरेंट पावर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि इस परियोजना में लगभग 22,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जो अब तक पावर सेक्टर में टोरेंट ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश होगा। कंपनी को यह प्लांट, पावर परचेज एग्रीमेंट की तारीख से 72 महीनों के भीतर चालू करना होगा।

सुबह 10:15 बजे के करीब, टोरेंट पावर के शेयर शुरुआती उछाल से नीचे आकर 2% की तेजी के साथ 1,252.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जिनल मेहता ने बताया, “टोरेंट पावर का यह निवेश केंद्र सरकार के 2032 तक 80 गीगावाट अतिरिक्त कोल-बेस्ड क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने में अहम योगदान देगा। यह प्रोजेक्ट देश की आर्थिक ग्रोथ और ग्रिड को स्थिर करने के लिए जरूरी बेस लोड क्षमता जोड़ेगा।”

कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से कंस्ट्रक्शन के दौरान 8,000–10,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होगा। वहीं ऑपरेशंस के दौरान यह प्रोजेक्ट करीब 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इस क्षमता के जुड़ने से टोरेंट पावर की कुल लॉक-इन जेनरेशन क्षमता और पंप स्टोरेज क्षमता क्रमशः 9.6 GWp और 3 गीगावाट हो जाएगी। इसमें 4.9 गीगावाट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी और 3.1 गीगावाट की रिन्यूएबल परियोजनाओं की विकासाधीन क्षमता, 1.6 गीगावाट की थर्मल कैपेसिटी और 3 गीगावाट की पंप स्टोरेज कैपेसिटी शामिल है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com