Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर पर अनुचित तरीके से हाथ रखते नजर आए. इस वीडियो पर हंगामा मचने के बाद पवन सिंह ने माफी भी मांगी. इसी बीच उनकी निजी जिंदगी भी विवादों में है. दरअसल, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब इन आरोपों पर पावर स्टार के वकील ने पीटीआई से बात करते हुए चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर लगाए आरोप
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर कर गंभीर आरोप लगाए.उन्होंने लिखा कि वे लंबे समय से अपने पति से बात करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन पवन न तो कॉल रिसीव कर रहे हैं और न ही मैसेज का जवाब. ज्योति ने यहां तक कहा कि हालातों से परेशान होकर उनके मन में आत्मदाह (खुद को आग लगाना) का ख्याल भी आता है.
न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए ज्योति ने कहा, “हम उन्हें काफी समय से मैसेज और कॉल कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. हमारे पास उनसे बात करने का कोई और तरीका नहीं था, इसलिए हमें सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा.” बता दें कि ज्योति सिंह ने 22 अप्रैल 2022 को बलिया की फैमिली कोर्ट में भरण-पोषण का केस दायर किया था, जिसमें उन्होंने हर महीने ₹5 लाख की मांग की थी. इसी के बाद से दोनों के रिश्ते सार्वजनिक रूप से चर्चा में आ गए.
पवन सिंह के वकील का जवाब
इस मामले पर पवन सिंह के वकील हरिवंश सिंह ने PTI से कहा, “यह मामला अभी अदालत में चल रहा है. अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी.”
यह भी पढ़े: Bhojpuri: पवन सिंह के बाद अब खेसारी लाल यादव भी पड़े बैड टच के पचड़े में, वीडियो में कहते दिखे- जहां चाहूं वहां
Read More at www.prabhatkhabar.com