Stocks to Watch: Torrent Power और NCC समेत इन शेयर पर रखें नजर, तीन स्टॉक्स की है लिस्टिंग भी – stocks to watch today torrent power ncc pg electroplast bhel popular vehicles epack dharan infra adani power aurobindo pharma in focus on 01 september sensex nifty

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो शुक्रवार 29 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 270.92 प्वाइंट्स यानी 0.34% की फिसलन के साथ 79,809.65 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 74.05 प्वाइंट्स यानी 0.30% की गिरावट के साथ 24,426.85 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो तीन स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर, ब्राइटकॉम ग्रुप, वेलेंसिया इंडिया और विवंता इंडस्ट्रीज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

टोरेंट पावर को एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी से कोयला वाले 1,600 मेगावाट के नए पावर प्लांट से ₹5.829 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर से बिजली की लॉन्ग-टर्म खरीदारी के लिए एक लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। कंपनी DBFOO (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट) मॉडल पर ₹22 हजार करोड़ के निवेश पर मध्य प्रदेश में एक एक ग्रीनफील्ड 2×800 MW अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट सेटअप करेगी और यहां से जितनी बिजली बनेगी, वह एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी को सप्लाई होगी।

अदाणी पावर को मध्य प्रदेश के अनूपपुर में डीबीएफओओ मॉडल पर बनने वाली 800 मेगावाट की नई अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट से बिजली की सप्लाई के लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी (एमपीपीएमसीएल) से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है।

एनसीसी को अगस्त में वाटर डिविजन से जुड़ा ₹788.34 करोड़ का दो ऑर्डर मिले।

बल्क डील्स

क्रिकेटर रोहित शर्मा ने ₹87.2 लाख में दिल्ली स्थित आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी रिलायबल डेटा सर्विसेज के 53,200 शेयर (0.5% से थोड़ी ज़्यादा हिस्सेदारी) ₹163.91 के भाव पर बेचे। दिसंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास 1,03,200 शेयर (1% हिस्सेदारी) थे, लेकिन मार्च 2024 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1% से नीचे आ गई।

Advanced Enzyme Technologies

पोलुनिन कैपिटल पार्टनर्स की पोलुनिन इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉल कैप फंड एलएलसी ने एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज में ₹353.5 की दर से ₹44.22 करोड़ में 1.1% हिस्सेदारी (12,50,938 शेयर) खरीदी है।

रियल एस्टेट फर्म अनंतनाथ स्काईकॉन ने ₹315 की दर से टारसंस प्रोडक्ट्स के 7.7 लाख शेयर (1.44% हिस्सेदारी के बराबर) खरीदे। वहीं इसी कीमत पर ट्रू कैपिटल ने 4,18,617 शेयर और कुबेर इंडिया फंड 3.5 लाख शेयर बेचे। जून 2025 तक ट्रू कैपिटल के पास कंपनी के 12.68 लाख शेयर (2.38% हिस्सेदारी) थे।

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की सहायक कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन मैन्युफैक्चरर्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ कमरगांव, अहिल्यानगर में ₹1000 करोड़ के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट में निवेश के लिए MoU किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और इनसे जुड़े प्रोजेक्ट्स को बनाने की क्षमता स्थापित की जाएगी।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड की 5 सितंबर को बैठक है जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹5,000 करोड़ तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL)

भेल ने डीआरडीओ की रिसर्च लैब डिफेंस मेटलर्जिकल रिसर्च लैबोरेटरी (DMRL), हैदराबाद के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है।

जायडस वेलनेस की सहायक कंपनी अलीडैक यूके (Alidac UK) ने कंफर्ट क्लिक (यूके) के Class A और B के 100%, Class C के 71.43%, और Class D के 66.67% शेयरों को खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है।

एचईजी की सहायक कंपनी टीएसीसी ने LOLC होल्डिंग्स की सहायक कंपनी सिलोन ग्रैफीन टेक्नोलॉजीज के साथ तकनीकी साझेदारी के लिए एग्रीमेंट किया है।

Popular Vehicles and Services

पॉपुलर वेईकल्स एंड सर्विसेज को मारुति सुज़ुकी इंडिया से तेलंगाना में एक डीलरशिप के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है।

बैंक ऑफ इंडिया ने 1, 3 और 6 महीने की MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट) को 10 बेसिस प्वाइंट, 1 साल की MCLR को 5 बेसिस प्वाइंट, और 3 साल की MCLR को 15 बेसिस प्वाइंट कम किया है। ये दरें 1 सितंबर से प्रभावी हैं।

ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर प्रतिबंध के चलते नजारा टेक्नोलॉजीज ने मूनशाइन टेक्नोलॉजी में शेष 0.98% हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया गया एग्रीमेंट समाप्त कर दिया है और I3 Interactive Inc को 31 अगस्त को टर्मिनेशन नोटिस जारी किया है।

आज क्लासिक इलेक्ट्रोड्स, शिवास्रित फूड्स और अनोन्दिता मेडिकेयर की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एलिवस लाइफ साइंसेज, एलनेट टेक्नोलॉजीज, कानपुर प्लास्टिपैक, पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स, ऋषिरूप, त्रिवेणी टर्बाइन, और त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं पावना इंडस्ट्रीज के स्प्लिट की भी आज एक्स-डेट है।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

Read More at hindi.moneycontrol.com