Vastu Tips For Money: क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर कुछ लोग हमेशा तरक्की क्यों करते हैं? मेहनत तो हर किसी को करनी पड़ती है, लेकिन कई बार किस्मत का साथ भी ज़रूरी होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में रखी कुछ खास चीज़ें आपकी किस्मत को चमका सकती हैं और सुख-समृद्धि का दरवाज़ा खोल सकती हैं.
वास्तु सिर्फ दिशाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बताया गया है कि छोटी से छोटी वस्तु भी आपके घर की ऊर्जा पर गहरा असर डालती है. यही कारण है कि घर में कुछ विशेष चीज़ों को सही जगह पर रखना बेहद शुभ माना गया है. अगर इन्हें गलत स्थान पर रखा जाए तो कई बार फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है.
आज हम जानेंगे ऐसी 7 खास वस्तुओं के बारे में जिन्हें घर में रखने से न सिर्फ धन लाभ होता है. ये वस्तुएँ आपके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर रखती हैं और जिन लोगों के जीवन में सुख-शांति और धन की कमी रहती है. उनके लिए ये वास्तु टिप्स काफी लाभदायक साबित होता है.
घर में रखें ये शुभ वस्तुएं
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीज़ों का ज़िक्र मिलता है जिन्हें घर में रखने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है. शास्त्रों में हाथी की प्रतिमा को घर में रखना बेहद शुभ माना गया है. आप चाहे धातु से बने हाथी रखें या फिर जोड़े में हाथियों की मूर्तियां दोनों ही स्थितियों में यह मां लक्ष्मी की कृपा को आकर्षित करता है और घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है.
इसी तरह धातु से बने कछुए को भी घर में स्थान देना शुभ फल देता है. माना जाता है कि व्यापार से जुड़े लोगों के लिए कछुआ विशेष रूप से लाभकारी होता है. इसके अलावा कामधेनु गाय की प्रतिमा को घर में रखना भी अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि घर में कामधेनु की स्थापना से मनोकामनाएँ शीघ्र पूरी होती हैं और समृद्धि बनी रहती है.
इन वस्तुओं को रखना भी होता है लाभकारी
हाथी, कछुए और कामधेनु के साथ-साथ कुछ और वस्तुएँ भी घर में सौभाग्य लाने के साथ शुभ मानी गई हैं. जैसे गणेश जी और हनुमान जी की मूर्तियां जिनसे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. भगवान कुबेर की प्रतिमा घर में रखने से धन-धान्य की वृद्धि होती है और आर्थिक परेशानियाँ कम होती हैं.
इसके अलावा उल्लू की प्रतिमा को भी शुभ प्रतीक माना गया है. शास्त्रों के अनुसार उल्लू माता लक्ष्मी का वाहन है और इसे घर में रखने से न सिर्फ घर की शोभा बढ़ती है बल्कि जेब खाली नहीं रहती. माना जाता है कि उल्लू कि प्रतीमा धन, वैभव और ऐश्वर्य का संकेत देती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com