भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिका के साथ रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से बड़े पैमाने पर तेल खरीद रहा है, जो यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में रूस के लिए मददगार साबित हो रहा है। इसी कारण अमेरिका ने 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ-साथ 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ भी लगा दिया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच कड़वाहट आ गई है। अब प्रधानमंत्री मोदी चीन के दौरे पर हैं और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने वाले हैं। इसी बीच भारत को लेकर अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, इस साल के अंत तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आने वाले थे, लेकिन रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि ट्रंप ने यह यात्रा रद्द कर दी है और उनके भारत आने की कोई योजना नहीं है। “The Nobel Prize and a Tasty Phone Call: How the Trump-Modi Relationship Unraveled” नामक रिपोर्ट में ट्रंप के कार्यक्रम का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताया गया था कि इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा करेंगे, हालांकि ट्रंप की ऐसी कोई योजना नहीं थी।
ऐसे में माना जा रहा है कि बिगड़ते रिश्तों के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अपनी इस यात्रा को रद्द कर दिया है। अमेरिका के कई पूर्व अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप ने भारत के साथ अपने रिश्ते बिगाड़कर उसे चीन के साथ बैठक करने और साथ आने के लिए मजबूर कर दिया है। बता दें कि चीन और अमेरिका के बीच भी रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं।
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत का दौरा रद्द किए जाने दावे पर अमेरिका या भारत सरकार की तरफ से कोई अधिकारी जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि भारत इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। इसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को भारत आना था।
Read More at hindi.news24online.com