अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार को लेकर us कोर्ट ने ट्रंप सरकार को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका की कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में अगर ट्रंप के टैरिफ को खत्म किया जाता है, तो इसका दुनिया पर क्या असर होगा?बता दें कि अमेरिका की कोर्ट ने ट्रंप को 14 अक्तूबर तक का समय दिया है। तब तक टैरिफ लागू रहेगा और ट्रंप प्रशासन इसके लिए अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है। लेकिन, अगर सुप्रीम कोर्ट ने भी टैरिफ को खारिज कर दिया, तो इससे अमेरिका को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पढ़ें :- पुतिन ने भारत को लेकर ट्रंप के तेवर किए ठंडे! US प्रेसिडेंट बोले- टैरिफ पर फिर कर सकते हैं विचार
अमेरिकी अर्थव्यस्था को होगा नुकसान
डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद कई देशों पर टैरिफ लगा दिया। ट्रंप का टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हुआ। इस दौरान ट्रंप ने कुछ देशों को टैरिफ में रियायत दी तो कई देशों का टैरिफ बढ़ा दिया।जुलाई 2025 तक सिर्फ टैरिफ से अमेरिका ने 159 बिलियन डॉलर (लगभग 14 लाख करोड़) कमाए हैं। ऐसे में अगर टैरिफ हटाने का आदेश दिया जाएगा, तो अमेरिका को यह पैसे रिफंड करने पड़ सकते हैं, जिससे अमेरिकी खजाने पर बुरा असर पड़ेगा।
ट्रेड डील में लगेगा झटका
ट्रंप के प्रशासन कई देशों के साथ ट्रेड डील पर बातचीत कर रहे हैं। अगर सुप्रीम कोर्ट ने टैरिफ को गैरकानूनी बता दिया तो ट्रंप को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
पढ़ें :- ‘हम ट्रंप के पैसों से गुज़ारा नहीं कर रहे, देश को आत्मनिर्भर बनने के लिए कृषि-आधारित आर्थिक व्यवस्था लागू हो…’ कांग्रेस सांसद की सरकार से अपील
क्या है पूरा मामला?
कोर्ट के फैसले सुनने डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, अगर सुप्रीम कोर्ट ने टैरिफ के खिलाफ फैसला सुनाया तो यह अमेरिका को बर्बाद कर देगा। बता दें कि अमेरिका की एक संघीय अदालत ने टैरिफ को गैरकानूनी बताते हुए 14 अक्टूबर तक इसे हटाने का आदेश दिया है। इस बीच ट्रंप प्रशासन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है।
पढ़ें :- ट्रंप के टैरिफ वॉर में अमेरिकी शेयर मार्केट भी झुलसा, दो दिन में 5 ट्रिलियन डॉलर स्वाहा
Read More at hindi.pardaphash.com