नेपाल के पीएम ओली पहुंचे चीन, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने उठाया लिपुलेख का मुद्दा

चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री ओली शनिवार को अपनी पांच दिवसीय चीन यात्रा के लिए तियानजिन पहुंचे। इस दौरान उनकी चीन के राष्टपति शी जिनपिंग से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने लिपुलेख का मुद्दा उठाते हुए भारत और चीन द्वारा लिपुलेक मार्ग से किए जा रहे व्यापार पर आपत्ति जताई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच गए हैं। पीएम मोदी तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें- 7 साल बाद चीन पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग से 2 बार होगी द्विपक्षीय मुलाकात

—विज्ञापन—

नेपाल ने पहले भी उठाया था यह मुद्दा

लिपुलेख भारत का हिस्सा है, लेकिन नेपाल ने हाल के दिनों में रणनीतिक तरीके से उसपर दावा ठोकना शुरू कर दिया है। हाल ही में भारत और चीन के बीच में हुए व्यापारिक मार्ग समझौते के मामले में नेपाल द्वारा पहले भी यह मुद्दा उठाया गया था। नेपाल ने आपत्ति जताई थी कि उसकी जानकारी के बिना लिपुलेख के रास्ते व्यापारिक मार्ग समझौता हुआ। नेपाल का कहना है कि लिपुलेख का मामला अब सिर्फ नेपाल और भारत के बीच का नहीं रहा। भारत के साथ समझौता कर चीन भी इसमें शामिल हो गया है। हाल ही में नेपाल सरकार की ओर से यह मुद्दा उठाया गया था। जिस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने लिपुलेख कालापानी लिंपियाधुरा सीमा क्षेत्र पर नेपाल के दावे को तथ्यों के विपरीत बता कर खारिज कर दिया था।

अगले महीने भारत यात्रा पर आएंगे प्रधानमंत्री ओली

नेपाल सरकार का नेतृत्व करने के चौदह महीने बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 16 सितंबर को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आने वाले हैं। हालाकि अभी तक इस इस यात्रा को लेकर अभी औपचारिक घोषणा बाकी है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें- ट्रंप को भारत ने दिया तगड़ा झटका, नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नहीं किया नॉमिनेट

Read More at hindi.news24online.com