Trump tariffs : टैरिफ पर अदालत से बड़ा झटका लगने के बाद ट्रंप ने कहा, टैरिफ ‘अभी भी प्रभावी’, इन्हें हटाना अमेरिका के लिए “आपदा” – after major setback from court on tariffs trump said tariffs are still in effect removing them would be a disaster for america

Trump tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अपनी टैरिफ नीति का बचाव किया है। एक फेडरल कोर्ट द्वारा ट्रंप टैरिफ को गैरकानूनी घोषित किए जाने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर कहा कि सभी टैरिफ प्रभावी रहेंगे। उन्होंने ये चेतावनी भी दी कि इन्हें हटाना अमेरिका के लिए “आपदा” होगी। उनका यह बयान एक फेडरल अपील कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि ट्रंप ने आपातकालीन शक्तियों वाले कानून के तहत कुछ टैरिफ लगाकर अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है।

अदालत के फैसले में कहा गया कि टैरिफ लागू करने के लिए ट्रंप द्वारा आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करना गैरकानूनी था। ट्रंप के इस फैसले से सरकार के लिए वसूले जाने वाले शुल्कों के रूप में अरबों डॉलर चुकाने का रास्ता खुल गया था।

अदालत ने ज़ोर देकर कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ऐसे शुल्क लगाने के व्यापक अधिकार कभी नहीं दिए। 7-4 के बहुमत से आए इस फैसले में कहा गया है कि, “हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति ट्रंप को इस तरह से व्यापक शुल्क लगाने के बड़े अधिकार नहीं दिए हैं।”

Read More at hindi.moneycontrol.com