‘मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है’, पटना में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं के भिडंत पर बोले राहुल गांधी

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार पर विवादित टिप्पणी की गई, जिसके बाद से बवाल मच गया है। 29 अगस्त को पटना में मौजूद कांग्रेस ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जहां बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के साथ ही मारपीट भी हुई।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इस विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है।

—विज्ञापन—

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है, हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।”

पटना में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत का वीडियो सामने आया है। प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि जमकर तोड़फोड़ की है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है।

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किसने किया? उसका नाम क्या है?” अलका लांबा ने इसे बीजेपी की साजिश करार देते हुए कहा कि यह (मतदाता अधिकार) यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए रची गई कहानी है। मुझे वह वीडियो दिखाइए जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खड़े हों और ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा हो। ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह सोची-समझी साजिश है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर पटना में बवाल, जमकर चली लाठियां, भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस विवाद पर कहा है कि चुनाव लोकतंत्र और राष्ट्र की आत्मा है। अगर घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में शामिल होंगे और चुनाव प्रक्रिया प्रदूषित होगी तो राष्ट्र कैसे सुरक्षित रह सकता है? प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां ने कितना सादा जीवन जिया, उन्होंने अपने बच्चों को बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से पाला और उनमें से एक दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बना। कांग्रेस और राजद की रैली के मंच से उन्हें गाली देने से ज्यादा नीच या गिरी हुई राजनीति नहीं हो सकती। मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस को होश आएगा और वे प्रधानमंत्री मोदी, उनकी दिवंगत मन और देश की जनता से माफ़ी मांगेंगे।

Read More at hindi.news24online.com