गोविंदा ने गणपति बप्पा को दी विदाई, अनन्या पांडे ने ईको-फ्रेंडली अंदाज में किया विसर्जन, देखिए वीडियो

बॉलीवुड से लेकर टीवी तक कई सेलेब्स गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आए हैं. कोई बप्पा को पूरे 11 दिन तक अपने घर में विराजमान करता है तो कुछ 5 या उससे कम दिन में ही बप्पा का विसर्जन कर देते हैं. बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स ने गुरुवार को बप्पा का विसर्जन कर दिया है. हर सेलेब्स का तरीका काफी हटकर था. अनन्या पांडे ने इस साल अपने घर में ही विसर्जन किया तो वहीं टीवी के राम-सीता गुरमीत-देबिना ने ढोल बजाकर बप्पा को अलविदा कहा.

गोविंदा ने किया बप्पा का विसर्जन

गोविंदा भी अपने परिवार के साथ बप्पा को घर लेकर आए थे. उन्होंने बप्पा का विसर्जन कर दिया है. गोविंदा और सुनीता का बेटा यशवर्धन बप्पा को घर से कार में लेकर गए. गोविंदा के बप्पा की विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है.


अनन्या ने किया इको-फ्रेंडली अंदाज में

अनन्या पांडे गणपति का विसर्जन करने के लिए कहीं बाहर नहीं गईं बल्कि उन्होंने घर में ही विसर्जन किया. उन्होंने बप्पा को अलविदा कहने की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो विसर्जन करती नजर आ रही हैं.



देबिना-गुरमीत ने किया जमकर डांस

देबिना और गुरमीत दोनों बप्पा को लेकर मुंबई के घाट पर गए थे. जहां उन्होंने ढोल पर खूब डांस किया. उनकी दोनों प्यारी बेटियां भी खूब डांस करती हुई नजर आईं.

अंबानी परिवार ने किया विसर्जन


अंबानी परिवार भी गणपति को बहुत ही धूमधाम से अपने घर लेकर आया था. गुरुवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने भी बप्पा का विसर्जन किया. अंबानी परिवार के गणपति के दर्शन के लिए कई बड़े सेलेब्स उनके घर पहुंचे थे.


भारती सिंह, युविका चौधरी, दीपिका सिंह जैसे कई टीवी सेलेब्स ने भी गणपति बप्पा का विसर्जन किया. हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन नजर आया. अगले साल फिर बप्पा को घर लाने की खुशी में उनका विसर्जन किया.



ये भी पढ़ें: Vash Level 2 Box Office Day 2: ‘कुली’-‘वॉर 2’ हुई फेल, इस हॉरर थ्रिलर फिल्म से थर्राया बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन का कलेक्शन भी शानदार

Read More at www.abplive.com