भारत सरकार ने दिनेश के. पटनायक को कनाडा में हाई कमिश्नर नियुक्त किया है। इस समय दिनेश स्पेन में भारत के राजदूत के तौर पर कार्यरत हैं। 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी दिनेश के. पटनायक कनाडा में भारत के अगले हाई कमिश्नर होंगे। जल्द ही वे अपना पद संभाल लेंगे।
बता दें कि भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। खालिस्तानी अलगाववाद और राजनीतिक बयानबाजी से जुड़े मुद्दों ने संबंधों में खटास पैदा कर दी थी। व्यापार, शिक्षा और प्रवासी भारतीयों के कारण दोनों देशों के बीच गहरे संबंध हैं, लेकिन राजनीतिक मतभेदों के कारण बातचीत मुश्किल दौर में है। ऐसे समय में दिनेश पटनायक की नियुक्ति को बेहद अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब दोनों देशों के बीच हालात पहले से बेहतर हैं। धीरे-धीरे दोनों देश नजदीक के आ रहे हैं।
कनाडा में रहते हैं 16 लाख भारतीय मूल के लोग
कनाडा में लगभग 16 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जो वहां की आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं। शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में भी भारतीय युवाओं की अच्छी-खासी उपस्थिति है। ऐसे में उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी दोनों देशों के बीच बातचीत को सकारात्मक दिशा देना और संबंधों में तनाव को दूर करना होगा। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करना रहेगा। साथ ही व्यापार, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के रास्ते तलाशना होगा।
Read More at hindi.news24online.com